चंडीगढ़ : एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के मुंह से गाली निकल गई. एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान नवजोत सिद्धू पंजाब सरकार की योजनाएं बता रहे थे. नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों साल 2022 की शुरुआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. आज उन्होंने उम्मीदवारों के चयन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी किए हैं.
सिद्धू चंडीगढ़ में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसी बीच एक पत्रकार ने उनसे सरकार की लेबर कार्ड योजना को लेकर सवाल किया. जिसपर सिद्धू ने कहा कि हमारी योजना लेबर कार्ड से अलग है. हमारी योजना अर्बन रोजगार गारंटी है. किसी ने आज तक नहीं दी है. इसी दौरान उनके मुंह से गाली निकल गई.