चंडीगढ़: राज्यसभा के लिए कैंडिडेट घोषित करने के बाद आम आदमी पार्टी विरोधियों के निशाने पर आ गई है. विरोधियों ने गैर पंजाबी उम्मीदवारों के चुने जाने पर सवाल खड़े किए हैं और इसे पंजाब के साथ धोखा बताया है. इस कड़ी में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल के घेरने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा है कि दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए नयी बैटरियाँ चमक रही हैं. हरभजन अपवाद है ..बाकी बैटरियां हैं और पंजाब के साथ धोखा है.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक, शिक्षाविद् लवली यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक कुमार मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा को पंजाब से राज्यसभा के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के सभी पांच उम्मीदवारों ने सोमवार को पंजाब विधानसभा परिसर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.
नवजोत सिंह सिद्धू से पहले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री परगट सिंह ने भी कहा था कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों को धोखा दिया है. उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है. जिन उम्मीदवारों को टिकट मिला है वे पंजाब के हित में कभी भी खड़े नहीं हुए. उनमें से कुछ तो पंजाब से है भी नहीं.