दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब कांग्रेस का विवाद सुलझा लिया जाएगा : हरीश रावत - Punjab Chief Minister

पंजाब कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बाद आज 25 अगस्त को नवजोत सिंह सिद्धू खेमे के नेता देहरादून में पंजाब प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात करेंगे. उम्मीद है कि हरीश रावत कुशलता से पंजाब कांग्रेस के घमासान को सुलझा लेंगे.

हरीश रावत
हरीश रावत

By

Published : Aug 25, 2021, 11:12 AM IST

Updated : Aug 25, 2021, 2:53 PM IST

देहरादून/चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस में मचा सियासी घमासान अब देहरादून दरबार पहुंच चुका है. पंजाब कांग्रेस के सिद्धू गुट के नेता देहरादून पहुंच चुके हैं. पंजाब के प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात कर ने अपनी बात रखेंगे. यह भी खबर है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज ये नेता पंजाब के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश रावत से नेतृत्व परिवर्तन की मांग करेंगे. मुलाकात से पहले हरीश रावत ने कहा है कि उनकी जो भी नाराजगी है उसका समाधान निकाला जाएगा.

हरीश रावत का कहना है कि यह एक परिवार का मामला है और इस मामले को सुलझा लिया जाएगा. हरीश रावत ने कहा कि आने वाला चुनाव हम कैप्टन अमरिंदर सिंह के ही नेतृत्व में लड़ेंगे. किसी तरह का कोई नेटवर्क परिवर्तन नहीं होने जा रहा है. उनका के नवजोत सिंह सिद्धू अलग प्रवेश से आए हैं. लिहाजा, उन्हें थोड़ा समझने में वक्त लग सकता है लेकिन सिद्धू हो या हरीश रावत अमरिंदर सिंह हो या बाजवा यह सभी लोग कांग्रेस के पुराने सिपाही हैं. इसलिए किसी भी तरह का संकट पंजाब सरकार पर नहीं है. वह यहां पर विधायकों और मंत्रियों से बात करके आलाकमान को पूरी बात से अवगत करवाएंगे.

पंजाब कांग्रेस के विवाद पर बोले हरीश रावत

देहरादून पहुंचे सिद्धू गुट के नेता : पंजाब कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू गुट से तृप्त राजेंदर बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, सुख सरकारिया, चरनजीत सिंह चन्नी एव तीन विधायक देहरादून पहुंच चुके हैं. ये लोग थोड़ी देर में देहरादून आईएसबीटी के पास एक होटल में कांग्रेस महासचिव और पंजाब इंचार्ज हरीश रावत से मुलाकात करेंगे. पंजाब कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू गुट से तृप्त राजेंदर बाजवा, सुखजिंदर रंधावा, सुख सरकारिया, चरनजीत सिंह चन्नी एव तीन विधायक देहरादून आए हैं.

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुश्किलें बढ़ीं : पंजाब में कांग्रेस के लिए एक बार फिर मुसीबतें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत करने वाले 4 मंत्री आज देहरादून में पंजाब के प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात करने पहुंच चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा के आधिकारिक निवास पर विधायकों की एक बैठक हुई थी, जिसमें सिद्धू और चार वर्किंग प्रेसिडेंट ने दूरी बनाए रखी. हालांकि बाद में बाजवा के घर में हुई बैठक में शामिल कुछ विधायकों ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की.

सिद्धू के खास माने जाने वाले मंत्री पंजाब के प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात करके अपनी बात रखेंगे. बताया जा रहा है कि हरीश रावत से मिलकर चारों कैबिनेट मंत्री और कुछ विधायक सीधे दिल्ली पहुंचेंगे.

पढ़ें :सिद्धू के सलाहकारों के बयान पर मचा घमासान, पार्टी में भी उठे सवाल

गौरतलब है कि रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों द्वारा कश्मीर, पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर 'बेतुकी' टिप्पणियां किए जाने के बाद कहा था कि वह अपने सलाहकारों को काबू में रखें. अमरिंदर सिंह ने एक बयान में 'ऐसी आपत्तिजनक और बेतुकी टिप्पणियों को लेकर आगाह किया था जो राज्य और देश की शांति व स्थिरता के लिए संभावित रूप से खतरनाक हैं.

सिद्धू के सलाहकार ने मचा रखा है बवाल : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के एडवाइजर मलविंदर सिंह माली (Malvinder Singh Mali) ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को लेकर विवादित स्केच पोस्ट किया था. इससे पहले माली का कश्मीर को लेकर दिया गया बयान हंगामा खड़ा कर चुका था. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी भी दे चुके थे.

Last Updated : Aug 25, 2021, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details