दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विवादाें से सिद्धू का है पुराना नाता, डालें एक नजर राजनीतिक करियर पर - Sidhu Resigns from Rajya Sabha

नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इसने पंजाब की राजनीति में एक बार फिर हलचल पैदा कर दी है. वैसे विवादाें से सिद्धू का पुराना नाता रहा है.

Navjot Singh
Navjot Singh

By

Published : Sep 28, 2021, 9:38 PM IST

हैदराबाद : नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा है कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे. आपको बता दें कि सिद्धू ने इसी साल जुलाई में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था.

एक नजर डालते हैं नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीतिक पारी से जुड़े अहम घटनाक्रम पर

दिसंबर 1999: सिद्धू ने क्रिकेट से संन्यास लिया.

2004: नवजोत सिद्धू ने पहली बार अमृतसर से भाजपा के टिकट पर आम चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

2006 : 1988 में रोड रेज के एक मामले में दोष सिद्ध होने के बाद उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया.

2007: उन्होंने भाजपा के टिकट पर अमृतसर से लोकसभा उपचुनाव जीता.

2009 : उन्होंने लोकसभा चुनाव में अमृतसर सीट को बरकरार रखा.

2014 : उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी सहयोगी अरुण जेटली के लिए अमृतसर सीट छाेड़ दी थी. अरुण जेटली कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह से हार गए थे.

28.07.2016: राज्यसभा से इस्तीफा.

13.08.2016: अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की, आप में शामिल होने की अटकलों को हवा दी.

02.09.2016 : परगट सिंह और बैंस भाइयों के साथ आवाज-ए-पंजाब का नया मोर्चा बनाया.

28.11.16: सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कांग्रेस में शामिल हुईं.

20.12. 2016: सिद्धू ने राहुल गांधी से की मुलाकात.

15.01.2017: कांग्रेस पार्टी में शामिल, अमृतसर पूर्व से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा.

अगस्त 2018 : पाकिस्तान के पीएम के रूप में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को गले लगाया जिसपर हुआ विवाद.

जुलाई 2019 में पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद उन्हें कैबिनेट फेरबदल में विभागों से हटा दिया गया. उन्हें बिजली मंत्री बनाया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.

जुलाई 2021 में नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभाला. इसने उनके और अमरिंदर सिंह के बीच संघर्ष विराम का संकेत दिया.

अगस्त 2021 में चार कैबिनेट मंत्रियों सहित पार्टी के कम से कम 32 विधायकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विद्रोह किया और चंडीगढ़ में एक बैठक की जिसमें निर्णय लिया गया कि 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को बदलने की मांग को लेकर कांग्रेस आलाकमान से मिलने की कोशिश करेगा.

18 सितंबर 2021: अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री बने. नवजोत सिद्धू के मुख्यमंत्री बनने का मौका चूकने पर अटकलाें का बाजार गर्म हाे गया, कुछ ऐसा जो 2017 में कांग्रेस में शामिल होने के बाद से देखा गया था.

28 सितंबर 2021: नवजोत सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया.

इसे भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा, सोनिया को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details