दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर से होते हुए पाकिस्तान रवाना हुए - श्री करतारपुर साहिब के लिए रवाना

नवजोत सिंह सिद्धू आज करतारपुर कॉरिडोर से होते हुए श्री करतारपुर साहिब के लिए रवाना हुए. उनके साथ विधायक और पंजाब सरकार के मंत्री भी हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

By

Published : Nov 20, 2021, 1:04 PM IST

अमृतसर : क्रिकेटर से राजनेता बने पंजाब काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज करतारपुर कॉरिडोर से होते हुए श्री करतारपुर साहिब के लिए रवाना हुए. वह यहां दर्शन कर मत्था टेकेंगे. इस बीच मीडिया में ऐसी अटकलें लगाईं जा रही है कि वह पाकिस्तान में नेताओं के साथ बातचीत कर सकते हैं. हालांकि इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.

ज्ञात हो कि इसस पहले भी सिद्धू पाकिस्तान गये थे और वहां के नेताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की थी.

गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बृहस्पतिवार को एक वीडियो साझा कर पाकिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दौरे को याद किया. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को एक जत्था करतारपुर गया जिसमें सिद्धू शामिल नहीं थे.

सिद्धू ने एक घंटे से अधिक समय का वीडियो अपलोड किया, जिसमें इस्लामाबाद, लाहौर और करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब सहित पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों की उनकी यात्रा की कई क्लिप शामिल हैं. ये वीडियो क्लिप अगस्त और दिसंबर 2018 के बीच की हैं. सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो साझा किया और इसे करतारपुर की कहानी नाम दिया.

ये भी पढ़ें- देश की आजादी में इस खजांची का योगदान अमूल्य, ऐसे लगाया मौत को गले

अपने ट्वीट में सिद्धू ने कहा, 'गुरु नानक की शिक्षाएं सिख धर्म की शक्ति हैं. वह प्रकाशस्तंभ हैं जो हमें सार्वभौमिक भाईचारे, शांति और सभी की भलाई के मार्ग पर ले जाते हैं. सरबत दा भला हमारी मार्गदर्शक शक्ति है.' गौरतलब है कि सिद्धू चन्नी के नेतृत्व वाले 'जत्थे' का हिस्सा नहीं थे जो करतारपुर गलियारे से पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब दर्शन करने गया था. करतारपुर गलियारे को 20 महीने के अंतराल के बाद तीर्थयात्रियों के लिए फिर से खोल दिया गया है.

सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर दल्ला ने बुधवार रात कहा था कि सिद्धू को आधिकारिक तौर पर सूचित कर दिया गया था कि वह 18 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को करतारपुर जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details