चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है. सिद्धू का कहना है कि अगर राज्य सरकार ने ड्रग्स और बेअदबी की घटना पर रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की, तो वह भूख हड़ताल करेंगे.
इससे पहले बीते 15 नवंबर को सिद्धू ने कहा था कि पंजाब पूरे देश में सबसे अधिक कर्जदार सूबा है. सरकार और सूबे को अपने असली मुद्दों से भटकना नहीं चाहिए. हर पंजाबी और पार्टी वर्कर इस मसले के हल का समाधान चाहता है. पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने कहा था कि टैक्स से जो कमाई होती है उसको कर्ज उतारने में नहीं लगाना चाहिए. इसे विकास पर खर्च करना चाहिए.
सिद्धू ने कहा था कि पारदर्शिता का मतलब राज्य के वित्तीय हालात बारे में लोगों को जानकारी देना है. उनके अनुसार कर्ज लेना मसले का हल नहीं है. इसके लिए सरकार को आय के अन्य माध्यमों के बारे में सोचना चाहिए.