नई दिल्ली/इस्लामाबाद : पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू इमरान और पाकिस्तान को लेकर एक बार फिर विवाद में घिर गए हैं. सिद्धू शनिवार को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब मत्था टेकने पहुंचे थे. वह भारत की ओर जाने वाले वीआईपी श्रद्धालुओं के तीसरे जत्थे में शामिल हैं. करतारपुर में उनका धूमधाम से स्वागत किया गया. करतारपुर पहुंचे सिद्धू पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने फूल बरसाए और फूलों की माला पहनाई. इस दौरान सिद्धू ने करतारपुर परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद लतीफ से भी बातचीत की और कहा कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान मेरे बड़े भाई की तरह हैं. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है. करतारपुर साहिब कॉरिडोर के फिर से खुलने पर पंजाब सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रयासों से यह संभव हुआ है.
सिद्धू के इस बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने सिद्धू के ताजा बयान वाले वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी के चहेते नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना 'बड़ा भाई' कहते हैं. पिछली बार उन्होंने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल बाजवा को गले लगाया था, उनकी जमकर तारीफ की थी.' राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए अमित मालवीय ने सवाल किया, 'क्या यह कोई आश्चर्य की बात है कि गांधी भाई-बहनों ने अनुभवी अमरिंदर सिंह की जगह पाकिस्तान से प्यार करने वाले सिद्धू को तरजीह दी?
बता दें कि पिछली बार 2019 में करतारपुर कॉरिडोर की पहली यात्रा के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान काफी गर्मजोशी मे मिले थे. अगस्त 2018 में सिद्धू ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था, जिस पर काफी बवाल हुआ था. इस विवाद में कांग्रेस भी असहज हो गई थी.