दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू के सलाहकार ने इंदिरा गांधी को लेकर शेयर किया विवादित कार्टून - indira gandhi controversial sketch

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर विवादित कार्टून शेयर किया है, जिसपर हंगामा हो गया है. माली के इस पोस्ट से सिद्धू की परेशानी बढ़ सकती है.

इंदिरा गांधी
इंदिरा गांधी

By

Published : Aug 22, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 11:00 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर विवादित कार्टून शेयर किया है. मलविंदर सिंह ने फेसबुक पर जो कार्टून शेयर किया है, उसमें इंदिरा गांधी को मानव खोपड़ी के ढेर के साथ दिखाया गया है. साथ ही वह हाथ में बंदूक पकड़ी हुई हैं, जिसकी नली पर भी मानव खोपड़ी लगी है.

इससे पहले मलविंदर सिंह माली ने कश्मीर को लेकर एक विवादित बयान दिया था. जिस पर हंगामा अभी शांत नहीं हुआ कि उन्होंने एक और विवाद को जन्म दे दिया है. माली के ताजा पोस्ट से सिद्धू की परेशानी बढ़ सकती है.

मलविंदर सिंह माली ने शेयर किया विवादित कार्टून

अमरिंदर सिंह ने दी चेतावनी
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों द्वारा कश्मीर, पाकिस्तान जैसे संवेदनशील मुद्दों पर 'बेतुकी' टिप्पणियां किये जाने के बाद रविवार को सिद्धू से कहा कि वह अपने सलाहकारों को काबू में रखें.

सिंह ने एक बयान में 'ऐसी आपत्तिजनक और बेतुकी टिप्पणियों को लेकर आगाह किया जो राज्य और देश की शांति व स्थिरता के लिए संभावित रूप से खतरनाक हैं.

पूर्व में सिद्धू के साथ तनातनी का सामना करने वाले मुख्यमंत्री ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के प्रमुख सिद्धू के सलाहकारों पर निशाना साधा. उन्होंने उनसे केवल सिद्धू को सलाह देने और उन मामलों पर न बोलने का आग्रह किया, जिनके बारे में उन्हें स्पष्ट रूप से बहुत कम या कोई जानकारी नहीं है और उनकी टिप्पणियों के निहितार्थ की कोई समझ नहीं है.

सिंह, प्यारे लाल गर्ग की कथित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें गर्ग ने सिंह द्वारा की गई पाकिस्तान की आलोचना पर सवाल उठाया था. इसके अलावा वह कश्मीर पर मलविंदर सिंह माली द्वारा दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दे रहे थे. इन दोनों को हाल ही में सिद्धू ने अपना सलाहकार नियुक्त किया था.

हाल में एक सोशल मीडिया पोस्ट में, माली ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के मुद्दे पर बात की थी, जिसके तहत तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर को एक विशेष दर्जा मिला हुआ था. उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि अगर कश्मीर भारत का हिस्सा था तो धारा 370 और 35ए हटाने की क्या जरूरत थी.

सिंह ने माली और गर्ग के 'बेतुके बयानों' पर आश्चर्य व्यक्त किया, उन्होंने दावा किया कि यह बयान पाकिस्तान व कश्मीर पर भारत तथा कांग्रेस के घोषित रुख के हिसाब से पूरी तरह से गलत और विपरीत है.

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए कैप्टन ने विदेश मंत्री से किया आग्रह

मुख्यमंत्री ने गर्ग के इस बयान को हास्यास्पद बताया कि उनके (सिंह) द्वारा पाकिस्तान की आलोचना पंजाब के हित में नहीं है, सिंह ने कहा कि सिद्धू के सलाहकार स्पष्ट रूप से जमीनी हकीकत से अनजान हैं.

उन्होंने कहा, 'इस तथ्य से हर पंजाबी और भारतीय वाकिफहै कि पाकिस्तान हमारे लिये वास्तविक खतरा है, हर दिन वे हमारे राज्य और हमारे राष्ट्र को अस्थिर करने के खुले प्रयास के तहत ड्रोन के माध्यम से पंजाब में हथियार और ड्रग्स भेज रहे हैं.'

Last Updated : Aug 22, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details