नई दिल्ली :कांग्रेस पंजाब ईकाइ के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने हाल ही में किसान संगठनों के साथ हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री पंजाब (Punjab Chief Minister) अमरिंद्र सिंह को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने पंजाब में किसानों के मुद्दों को गंभीरता से लेने की बात कही है. किसानों को यह दिखाने की कि सरकार उनके हक में हैं और उनके बारे में सोचती है, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से कुछ मुख्य मुद्दों पर ध्यान देने की अपील की.
मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में आंदोलन के दौरान हिंसा के मामलों में किसानों के विरुद्ध जो एफआईआर दर्ज कराए गए हैं, उन्हें रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसानों पर दर्ज नाजायज एफआईआर को रद्द किया जाए. बता दें कि पंजाब में किसानों पर पिछले एक साल में आंदोलन के दौरान 183 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मामले संगरूर, बरवाला, मानसा और मोगा में है.
सिद्धू ने जमाबंदी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पत्र में कहा कि किसानों की जमीन की जमाबंदी करना गलत है, क्योंकि इससे ठेके पर जमीन लेकर काम करने वाले किसानों को नुकसान होगा. जमाबंदी देने से छोटे किसानों को बार-बार पटवारी के चक्कर लगाने पड़ेंगे और इसके अलावा जो डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सरकार की तरफ से उनके खातों में आना है, वह भी जमीन के असली मालिकों के खातों में ही आएंगे.
पढ़ें :सिद्धू ने मांगी फैसले लेने की आजादी, कांग्रेस बोली- पार्टी संविधान के दायरे में निर्णय लेने को आजाद