दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर पहलवानों को समर्थन देने पहुंचे नवजोत सिद्धू और हरीश रावत, BJP पर साधा निशाना - दिल्ली की ताजा खबर

दिल्ली के जंतर मंतर पर कुश्ती खिलाडियों का धरना प्रदर्शन जारी है. सोमवार को कांग्रेस के दो बड़े नेता ने पहलवानों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है सिर्फ एक व्यक्ति को बचाने के लिए पूरी पार्टी लगी हुई है.

जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस नेता.
जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस नेता.

By

Published : May 1, 2023, 3:43 PM IST

जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस नेता.

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर 9वें दिन सोमवार को पहलवानों का धरना प्रर्दशन जारी है. जैसे-जैसे पहलवानों का धरना आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे धरने पर बैठे पहलवानों को अन्य एथलीट्स और राजनेताओं का समर्थन में मिल रहा है. सोमवार को पहलवानों के समर्थन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज बड़े ही शर्म की बात है कि देश का नाम रोशन करने वाली भारतीय महिला खिलाड़ियों को अपने हक के लिए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. सिर्फ एक व्यक्ति को बचाने के लिए पूरी पार्टी लगी है. आज तक सरकार की तरफ से कोई भी नेता यहां नहीं पहुंचा है. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भी दिल्ली पुलिस WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

बता दें, दिल्ली में दोपहर होते-होते कई इलाकों में तेज बारिश हुई. इस दौरान दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन भी चल रहा है. ऐसे में अचानक से आई बारिश के बाद सभी लोग तितर-बितर हो गए. प्रदर्शनकारी खिलाड़ी इधर-उधर बारिश से बचने के लिए भागते हुए नजर आए.

जंतर मंतर पर पहलवानों को प्रदर्शन.

महिला पहलवान का बयान दर्ज:WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक महिला पहलवान के बयान सोमवार दर्ज किए गए हैं. अन्य महिला पहलवानों के बयान भी जल्द दर्ज कराए जाएंगे. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं. इनमें से एक पोक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज की गई है.

जंतर मंतर पर सोमवार को हुई झमाझम बारिश.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए महिला पहलवानों के बयान, बृजभूषण से हो सकती है पूछताछ

दिल्ली में मौसम खुशनुमा: दिल्ली में रविवार को मौसम खुशनुमा हो गया है. एनसीआर के कुछ हिस्सों में रविवार शाम कुछ देर के लिए बूंदाबांदी भी देखने को मिली है. मौसम विभाग (IMD) की तरफ से अनुमान लगाया गया है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत रहेगी. देश के अन्य राज्यों में भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश देखने को मिली है. मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान में रविवार को बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें:Kejriwal Bungalow Controversy: सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर BJP का अनिश्चितकालीन धरना जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details