नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर 9वें दिन सोमवार को पहलवानों का धरना प्रर्दशन जारी है. जैसे-जैसे पहलवानों का धरना आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे धरने पर बैठे पहलवानों को अन्य एथलीट्स और राजनेताओं का समर्थन में मिल रहा है. सोमवार को पहलवानों के समर्थन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज बड़े ही शर्म की बात है कि देश का नाम रोशन करने वाली भारतीय महिला खिलाड़ियों को अपने हक के लिए जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. सिर्फ एक व्यक्ति को बचाने के लिए पूरी पार्टी लगी है. आज तक सरकार की तरफ से कोई भी नेता यहां नहीं पहुंचा है. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भी दिल्ली पुलिस WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
बता दें, दिल्ली में दोपहर होते-होते कई इलाकों में तेज बारिश हुई. इस दौरान दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन भी चल रहा है. ऐसे में अचानक से आई बारिश के बाद सभी लोग तितर-बितर हो गए. प्रदर्शनकारी खिलाड़ी इधर-उधर बारिश से बचने के लिए भागते हुए नजर आए.