दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब को वास्तविक मुद्दों लौटना चाहिए जो हर पंजाबी से संबंधित हैं: सिद्धू - नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट से पहले ट्वीट कर प्रदेश सरकार को सलाह दी है.

सिद्धू
सिद्धू

By

Published : Oct 24, 2021, 3:33 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी ही सरकार का मार्गदर्शन करते रहते हैं. आज भी उन्होंने अपनी एक ट्वीट के जरिए सरकार को सलाह दी है.

उन्होंने अपने ने अपने ट्विटर अकाउंट से पहले ट्वीट किया कि पंजाब को अपने वास्तविक मुद्दों पर वापस आना चाहिए जो हर पंजाबी और हमारी आने वाली पीढ़ियों से संबंधित हैं. हम अपने ऊपर मौजूद वित्तीय आपातकाल से कैसे निपटते हैं? सिद्धू ने दोहराया कि वह असली मुद्दों पर डटे रहेंगे और पीछे नहीं हटेंगे.

इसी तरह नवजोत सिंह सिद्धू ने लगातार तीन बार ट्वीट किया.

पढ़ें :पंजाब कांग्रेस में ऐसी अराजकता कभी नहीं देखी : मनीष तिवारी

दूसरे ट्वीट में सिद्धू ने आगे कहा कि अधूरे घाटे और घाटे पर काबू पाने का आखिरी मौका साफ है. उन्होंने लिखा कि वह राज्य के संसाधनों को अपनी जेब में लेने के बजाय राज्य के खजाने में वापस लाएंगे. यह हमारे महान राज्य को समृद्धि को पुनर्जीवित करने की पहल की ओर ले जाएगा.

वहीं, उन्होंने तीसरी बार ट्वीट किया कि जब कोहरा छंटता है, तो हकीकत सूरज की तरह चमकती है. पंजाब के पुनरुत्थान के पथ पर, अपने स्वार्थ की रक्षा करने वालों से दूर रहो.

आपको बता दें कि अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शुरू से ही सरकार का ध्यान असली मुद्दों की ओर खींच रहे हैं. वह कैप्टन सरकार के कार्यकाल में भी असली मुद्दे उठाते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details