भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है. नवीन पटनायक ने टीकाकरण को लेकर राज्यों के सामने आ रही चुनौतियों को देखते हुए भारत सरकार द्वारा वैक्सीन की केंद्रीकृत खरीद (centralised vaccine procurement) पर आम सहमति के लिए सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है. नवीन पटनायक ने ट्वीट भी किया है और कहा कि टीकाकरण के बिना कोई भी राज्य सुरक्षित नहीं है इसलिए ये हर राज्य की प्राथमिकता होनी चाहिए और टीकाकरण युद्ध स्तर पर होना चाहिए.
वैक्सीनेशन है जरूरी
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर का जिंदगी से लेकर रोजगार और अर्थव्यवस्था तक पर कितना बुरा असर पड़ा है ये किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में लोगों की जिंदगी और भविष्य के लिए वैक्सीन सबसे जरूरी है. जिन देशों ने वैक्सीनेशन को प्राथमिकता दी है वहां के हालात तेजी से बेहतर हो रहे हैं. कोई भी राज्य तब तक सुरक्षित नहीं है जब तक वो टीकाकरण को अपनी पहली प्राथमिकता नहीं बनाता है और इसे जल्द से जल्द युद्ध स्तर पर लागू करना होगा.
नवीन पटनायक ने लिखी चिट्ठी
राज्यों को नहीं मिल रही है वैक्सीन
नवीन पटनायक ने चिट्ठी में लिखा है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन (covid-19 vaccination) शुरू करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद टीकों की मांग बढ़ी. कई राज्यों ने ग्लोबल टेंडर भी निकाले, लेकिन विदेशी वैक्सीन निर्माता राज्यों के साथ किसी तरह का करार करने के लिए तैयार नही हैं. वो केंद्र सरकार की मंजूरी और आश्वासन चाहते हैं. जबकि भारतीय वैक्सीन निर्माता राज्यों की मांग के मुताबिक वैक्सीन की सप्लाई करने में सक्षम नहीं है.
नवीन पटनायक ने लिखी चिट्ठी
केंद्र करे वैक्सीन की खरीद
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा है कि वैक्सीन की कमी और वैक्सीन खरीद की तमाम बाधाओं को देखते हुए अब एक ही विकल्प है कि भारत सरकार वैक्सीन की केंद्रीकृत खरीद करे और फिर राज्यों को दें ताकि सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन दी जा सके.
इस चिट्ठी के जरिये ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सभी मुख्यमंत्रियों के बीच केंद्रीकृत वैक्सीन खरीद को लेकर आम सहमति बनाने की पेशकश की है. नवीन पटनायक ने कहा है कि वैक्सीन की कमी और खरीद में आ रही बाधाओं को देखते हुए भारत सरकार को केंद्रीकृत वैक्सीन खरीद करनी चाहिए और राज्यों को मुहैया करवानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: सभी राज्यों को निशुल्क टीके उपलब्ध कराने को लेकर केरल विधानसभा में प्रस्ताव पारित