कोलकाता : पूर्वी लद्दाख में चीन से तनाव के बीच मालाबार नौसैन्य अभ्यास के प्रथम चरण के तहत भारत, अमेरिका, जापान व ऑस्ट्रेलिया की नौसेना सैन्य अभ्यास में भाग ले रही है. यह नौसेना सैन्य अभ्यास बंगाल की खाड़ी में हो रहा है.
बता दें कि यह नौसेना अभ्यास तीन नवबंर से चल रहा है. प्रथम चरण आज समाप्त हो रहा है. यह मालाबार नौसैन्य अभ्यास का 24वां संस्करण है.