नई दिल्ली: नाटू -नाटू गाने को विश्व स्तर पर प्रसिद्धि मिलने के बाद से हर कोई इस गाने के बारे में जानने को लेकर उत्सुक है. वहीं, इसके बारे में जिसे पता नहीं है, वे भी इस गीत को गुनगुना रहे हैं. इस गीत का जादू आज राज्यसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन दिखाई दिया. राज्यसभा में सोनल मानसिंह ने इस गीत पर चर्चा की. कई सांसद इस गीत के शब्द नाटू-नाटू के बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखाई दिए. फिर इस गाने की इतनी चर्चा होने लगी कि कुछ देर के लिए राज्यसभा में हंगामा भी थम गया.
राज्यसभा में विपक्षी दल अडाणी और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. सोमवार को हंगामे के कारण संदन की कार्यवाही आज के लिए स्थगित कर दी गई थी. वहीं, आज जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो कुछ सांसद नाटू नाटू की सफलता को लेकर एक दूसरे को बधाई देते देखे गए. धीरे-धीरे सांसद इस गीत को गुनगुनाने लगे. हंगामे के बीच नाटू नाटू गीत गूंजने लगा. कुछ देर के लिए संसद में हंगामा भी थम गया. कई सांसद इस नाटू नाटू के बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखाई दिए.