भारतीय रेलवे ने कहा है कि 'रेल रोको' आंदोलन बिना किसी अप्रिय घटना के खत्म हो गया. देश भर में ट्रेनों के चलने पर इसका बहुत ही कम प्रभाव पड़ा. सभी क्षेत्रों में ट्रेन की आवाजाही अब सामान्य है. कुछ क्षेत्रों में कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया था, लेकिन अब ट्रेन संचालन सामान्य है.
बिना किसी अप्रिय घटना के खत्म हुआ रेल रोको आंदोलन
17:43 February 18
17:37 February 18
राजस्थान के जयपुर में ट्रेन रोकी गई
16:25 February 18
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है. गुरुवार को किसान संगठनों ने दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में रेलवे ट्रैक जाम करने का आह्वान किया था. किसान संगठनों के इस आह्वान का असर हर जगह देखने को भी मिला, लेकिन जैसे ही शाम के 4 बजे किसानों ने रेलवे ट्रैक को खाली करना शुरू कर दिया.
16:19 February 18
वापस नहीं जाएंगे किसान
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा को खरक पुनिया में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र को कोई भी गलत धारणा नहीं होना चाहिए कि किसान फसल की कटाई के लिए वापस जाएंगे. यदि वे जोर देते हैं, तो हम अपनी फसलों को जला देंगे. उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि विरोध दो महीने में खत्म हो जाएगा. हम फसल के साथ-साथ विरोध करेंगे:
16:19 February 18
हापुड़ में प्रदर्शन
कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी रेल रोको प्रदर्शन के दौरान हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन मंच के सदस्य का विरोध प्रदर्शन.
16:09 February 18
यूपी में पुलिसकर्मियों पर बरसाए गए फूल
यूपी के मोदीनगर में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेताओं ने पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा की और उन्हें मिठाइयां भी बांटीं. पुलिस ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील भी की.
13:14 February 18
बिहार: कैमूर में जाप कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक जामकर किया हंगामा
नए कृषि कानून को लेकर गुरुवार को जाप कार्यकर्ताओं ने भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर पूर्व भभुआ विधायक रामचन्द्र यादव के नेतृत्व में प्लेटफार्म नंबर 3 पर जोधपुर हावड़ा को तीन मिनट तक रोका और जमकर हंगामा किया. राम चन्द्र यादव, पूर्व भभुआ विधायक ने कहा कि ये काला कानून है इसको वापस लेना ही होगा. यह कानून किसानों के हित में नहीं है. लागातर किसान विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं. इसके बाजूद भी मोदी जी इस बिल को वापस नहीं ले रहे हैं. इस कानून का जाप पार्टी विरोध करती है.देश में लागातर किसान कानून के विरोध में प्रर्दशन जारी है. जाप के कार्यकर्ताओं ने आज रेलवे ट्रैक जाम कर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया.
12:52 February 18
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने रेल रोको आंदोलन के तहत अमृतसर में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया
12:44 February 18
जम्मू में भी दिखा रेल रोको अभियान का असर
12:42 February 18
किसानों ने हरियाणा के पलवल में ट्रेंनें रोकी
रेल रोको आंदोलन के दौरान किसानों ने हरियाणा के पलवल में ट्रेंनें रोकी
12:30 February 18
पंजाब में भी किसानों ने रोकी ट्रेंनें
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में किसान संगठनों ने रेल रोकी. कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान संगठन रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं.
11:58 February 18
किसानों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर जन अधिकार पार्टी (JAP) के कार्यकर्ताओं ने पटना में रेल रोकी
छपरा में किसानों के द्वारा रेल रोको आंदोलन को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं. छपरा कचहरी, छपरा जंक्शन और छपरा ग्रामीण स्टेशनों पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आरपीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है.
जाप का प्रदर्शन शुरू
अखिल भारतीय संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा रेल रोको आंदोलन का समर्थन करते हुए जन अधिकार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना के सचिवालय हाल्ट रेल चक्का को जाम किया है. पटना के सचिवालय हाल्ट पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के साथ मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए हैं. मौके पर मौजूद आरपीएफ और गर्दनीबाग थाने की पुलिस की टीम प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक खाली कराने में जुटी गई.
किसान के समर्थन में प्रदर्शन
किसानों के समर्थन में रेलवे ट्रैक जाम करने की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस की टीम पहले से सचिवालय हाल्ट के रेलवे ट्रैक पर मौजूद रहे. हालांकि, किसान कानून के समर्थन में रेल चक्का जाम करने पहुंचे जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस की टीम के सामने ही रेलवे ट्रैक पर बैठकर घंटों प्रदर्शन करते रहे. मौके पर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर इस कानून को जबरदस्ती किसानों के सर पर थोपने का आरोप लगाया है. पप्पू यादव ने कहा है कि किसानों और आम लोगों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता मरने के लिए भी तैयार बैठे हैं.
प्रदर्शनकारियों पर होगा एफआईआर
सचिवालय हाल्ट पर मौजूद आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि प्रदर्शन कर रहे 25 से 30 लोगों के खिलाफ नेम्ड एफआईआर किया जाएगा
11:28 February 18
किसानों के जरिए रेल रोको आंदोलन के आव्हान के बाद रेलवे रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर तमाम कदम उठा रही है. देश भर के स्टेशनों पर तैनाती के अलावा रेलवे ने यहां कुछ सेंसिटिव पॉइंट्स से पहले ही रेलगाड़ियों को रोक रखने की प्लानिंग की है. इसमें कुल 9 रेलगाड़ियां शामिल है.
11:24 February 18
रेल रोको अभियान के लिए प्रशासन की तैयारी
- हरियाणा के मुख्य मार्गों, रेल फाटक, रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात
- रेलवे फाटक गांव प्याला, गांव जाजरू, गांव मुज्जेसर, गांव मेवला महाराजपुर, गांव लक्कड़पुर और सराय में पुलिस की तैनाती
- रेलवे स्टेशन बल्लभगढ़, रेलवे स्टेशन न्यू टाउन, रेलवे स्टेशन ओल्ड, और नीलम रेलवे फ्लाईओवर सहित 10 जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात
- टियर गैस स्क्वाड, वॉटर कैनन, एंटी राइट्स व्हीकल, एंबुलेंस तैनात रहेंगी
- घरौंडा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की दो कंपनियां तैनात
- झज्जर के रेलवे स्टेशनों पर पुलिस अधिकारियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति
11:22 February 18
ये रूट/ट्रेनें रोकेंगे किसान
- किसान अंबाला में दिल्ली-अमृतसर रेल ट्रैक को नेशनल हाईवे के साथ सटे गांव शाहपुर में ब्लॉक करेंगे
- चरखी दादरी में किसान सर्वखाप की अगुवाई में पातुवास महराणा गांव में रेल रोकेंगे
- रेल रोको अभियान के चलते रेवाड़ी-गंगानगर ट्रेन लेट होगी
- चरखी दादरी में दो दर्जन मालगाड़ियों के पहिए रूकने से झाड़ली पावर प्लांट पर माल भेजने में परेशानी होगी
- पलवल में किसान एनएच-19 पर केएमपी-केजीपी इंटरचेंज के पास रेल रोकेंगे
- रेवाड़ी-रोहतक, रेवाड़ी- जयपुर रेल मार्ग 4 घंटे के लिए बाधित रहेगा
- घरौंडा रेलवे स्टेशन पर रेल रोकेंगे किसान
- हिसार में चिड़ौद, आदमपुर, उकलाना-बरवाला और रामायण मय्यड़ में पटरी पर धरना देंगे किसान
- 2925-26 बॉम्बे से अमृतसर (पश्चिम एक्सप्रेस), 02407 न्यू जलपाइगुड़ी से अमृतसर (कर्मभूमि एक्सप्रेस) 4 घंटे तक रुकेगी
- 04717 हरिद्वार स्पेशल और 0673 न्यू जलपाईगुड़ी से जया नगर (शहीद एक्सप्रेस) ट्रेनों के यात्रियों को इंतजार करना पड़ेगा
11:21 February 18
किसानों के रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर पटियाला रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है
10:23 February 18
किसानों के 'रेल रोको' आंदोलन के मद्देनजर उप्र में अलर्ट
संयुक्त किसान संघर्ष समिति द्वारा गुरुवार दोपहर के 12 बजे से 4 बजे तक रेल रोकने का आह्वान करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. वहीं रेल मंत्रालय ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) को हाई अलर्ट पर रखा है. वरिष्ठ अधिकारी रेलवे स्टेशनों की जांच कर ऐसी जगहों की पहचान कर रहे हैं, जहां से कुछ गड़बड़ी होने की आशंका है. हालांकि, किसान नेताओं को चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने ट्रेनों को रोकने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आगरा में जीआरपी के एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने कहा ऐसे लोग जिनके पास कन्फर्म टिकट नहीं है, उन्हें रेलवे स्टेशनों के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही गुरुवार को प्रवेश और निकास के लिए केवल गेट ही चालू रहेगा. इसके अलावा सभी जीआरपी स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है. हमने प्रोविंसियल आर्म्ड कॉस्टेबलरी (पीएसी) को भी तैनात किए जाने की मांग की है. इसके अलावा ट्रेन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए स्थानीय पुलिस भी मदद करेगी.
ऐसी भी आशंका है कि प्रदर्शनकारी किसान टिकट लेकर ट्रेनों में चढ़ सकते हैं और फिर स्टेशनों के बाहर ट्रेन रोक सकते हैं. इसे लेकर आरपीएफ के एडिशनल कमांडेंट दिनेश कुमार ने कहाप्रदर्शनकारियों को रेलवे पटरियों पर कब्जा करने से रोकने के लिए हमने विशेष इंतजाम किए हैं. सभी रेलवे स्टेशनों पर फोर्स तैनात की गई हैय हम ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं होने देंगे, जो लोग रुकावट डालने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उधर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राजेंद्र मलिक ने कहा है निर्धारित कार्यक्रम के तहत हम गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चार घंटे के लिए ट्रेनों को रोकेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि रेलवे की संपत्ति और यात्रियों को कोई नुकसान न हो. हम यात्रियों को पीने का पानी और भोजन के पैकेट देंगे. जहां तक बात कानूनी कार्रवाई की है तो हम उससे नहीं डरते हैं और जेल जाने के लिए तैयार रहते हैं.
10:02 February 18
आंदोलन शांतिपूर्ण होगा : राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ये आंदोलन 12 बजे से 4 बजे तक चलेगा, आंदोलन शांतिपूर्ण होगा. रेल चल ही नहीं चल रही है
09:59 February 18
रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
किसानों द्वारा रेल रोको के आह्वान पर पलवल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पुलिस ने बताया सभी व्यवस्था की गई है,करीब 300 लोग यहां तैनात हैं. हमें यहां रेल रुकने नहीं देना और देखना है कि संपत्ति का कोई भी नुकसान न हो. हम किसानों को ट्रैक पर नहीं आने देंगे.
06:31 February 18
आंदोलन का 85वां दिन
केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों की आज दोपहर बारह बजे से चार बजे तक रेल रोको अभियान का एलान किया है. वहीं पुलिस-प्रशासन व रेलवे ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. सिंघु, टीकरी और अन्य जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां प्रदर्शनकारी बैठे हुए है.
रेलवे ने आरपीएसएफ की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की
केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के 'रेल रोको' अभियान के मद्देनजर रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ ही देशभर में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की है. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर पिछले सप्ताह रेल रोको अभियान की घोषणा की थी. रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक, अरुण कुमार ने बुधवार को कहा मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. हम जिला प्रशासनों के साथ संपर्क बनाए रखेंगे और नियंत्रण कक्ष बनाएंगे.
उन्होंने कहा हम खुफिया जानकारी इकट्ठा करेंगे. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों और कुछ अन्य क्षेत्रों पर हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा. हमने इन क्षेत्रों में रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) की 20 कंपनियों (लगभग 20,000 कर्मियों) को तैनात किया है. अरुण कुमार ने कहा हम उन्हें इस बात पर राजी करना चाहते हैं कि यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो और हम चाहते हैं कि यह (रेल रोको) अभियान शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो जाये.
एसकेएम ने कहा था कि देशभर में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलों की आवाजाही को अवरुद्ध किया जायेगा.गौरतलब है कि केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं.