नई दिल्ली:अडाणी मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, तेलंगाना और महाराष्ट्र समेत देशभर में एसबीआई और एलआईसी के दफ्तरों के सामने प्रदर्शन किया. दिल्ली में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जंतर-मंतर पर अडाणी समूह के शेयरों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विपक्षी सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग की. विपक्षी दलों ने अडाणी समूह के खिलाफ 'हिंडनबर्ग रिसर्च' के आरोपों से जुड़े मामले को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी जांचकराने की मांग की है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि 'वे इस मुद्दे को किसी भी तरह से टालना चाहते हैं और इसे रिकॉर्ड में नहीं लाना चाहते हैं.' मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि 'हम संसद में अडाणी का मुद्दा उठाएंगे. सरकार इतने बड़े मुद्दे पर चुप है, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.