नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई कई प्रमुख नेताओं ने मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार पटेल की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने गुजरात के एकता नगर में जनता को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शपथ दिलाई.
गुजरात के एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'एक तरह से आज मेरे सामने लघु भारत का रूप दिखाई दे रहा है. राज्य अलग है, भाषा अलग है, परंपरा अलग है, लेकिन यहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति एकजुट हैं. यह एक मजबूत सूत्र से जुड़ा है. 15 अगस्त को लाल किले पर कार्यक्रम, 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड और नर्मदा के तट पर एकता दिवस समारोह ये तीनों राष्ट्र उत्थान की शक्तियां बन गई हैं.'
उन्होंने कहा,'अगले 25 साल भारत के लिए इस दशक के सबसे महत्वपूर्ण 25 साल हैं. इन 25 सालों में हमें अपने भारत को समृद्ध बनाना है. हमारा भारत विकसित हुआ. आजादी से पहले 25 वर्षों का कालखंड था, जिसमें प्रत्येक देशवासी ने स्वतंत्र भारत के लिए अपना बलिदान दिया था. अब, अगले 25 वर्ष हमारे लिए एक अवसर है और हमें हर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरदार पटेल से प्रेरणा लेनी होगी.'
वहीं, राजधानी दिल्ली के पटेल चौक पर आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू, उप राष्ट्रपति धनखड़, अमित शाह और अन्य लोगों ने भारत के पहले गृह मंत्री की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एकता की शपथ दिलाई और 'रन फॉर यूनिटी' को झंडी दिखा कर रवाना किया.