अहमदाबाद :सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड आयोजित की गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केवडिया पहुंच कर राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, आज केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पर राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उनके चरणों में नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की.
राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा, 'आजादी के बाद अंग्रेजों ने जाते-जाते देश के टुकड़े-टुकड़े करने का षड्यंत्र किया था, भारत, पाकिस्तान और 550 से ज्यादा राजे-रजवाड़ों को अलग कर देश को खंड-खंड करने की योजना थी. उस योजना को विफल करते हुए सरदार वल्लभभाई ने एक अखंड भारत बनाने का संकल्प लिया था.
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की दी हुई प्रेरणा ने ही आज देश को एक और अक्षुण्ण रखने का कार्य किया है. आज उनकी प्रेरणा देश को आगे ले जाने में, हमें एकजुट रखने में सफल हुई है.
शाह ने कहा कि केवडिया किसी जगह का नाम नहीं है, ये तीर्थ स्थान बन गया है. राष्ट्र की एकता का तीर्थ स्थान, देश भक्ति का तीर्थ स्थल और आज ये आसमान को छूने वाली स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पूरी दुनिया को संदेश दे रही है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है. भारत की एकता और अखंडता को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता.
इससे पहले, अमित शाह ने ट्वीट कर सरदार पटेल को नमन किया. शाह ने लिखा, 'सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है. सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया.'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मातृभूमि के लिए सरदार साहब का समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता व अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है. अखंड भारत के ऐसे महान शिल्पी की जयंती पर उनके चरणों में वंदन व समस्त देशवासियों को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शुभकामनाएं.'