दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

National Tribal Dance Festival 2022 : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में दिखेगी विदेशी संस्कृति की झलक - विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत

रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में 1 नवंबर से 3 नवंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के राज्यों के साथ साथ 9 विदेशी टीम भी शिरकत कर रही हैं. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव का भव्य आयोजन 1 से 3 नवंबर तक राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में हो रहा है. उद्घाटन कार्यक्रम 1 नवंबर को सुबह 11 बजे से है. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

National Tribal Dance Festival 2022
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

By

Published : Oct 31, 2022, 5:12 PM IST

रायपुर :अफ्रीका के टोंगो और मोजांबिक से नर्तक दल राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने राजधानी पहुंचे हैं. विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने माना विमानतल पर नृत्य दल का आत्मीय स्वागत किया. नर्तक दलों में गजब का उत्साह देखने को मिला. उन्होंने ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ नारे का पूरे जोश के साथ उद्घोष किया. उल्लेखनीय है कि टोंगो से आए नृतक दल में कुल 10 सदस्य शामिल हैं, जिसमें 6 पुरुष और 4 महिला हैं.

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

टीम लीडर अजवोन बोचोउ अटा ने बताया कि ''हमारेद देश की सांस्कृतिक झलक छत्तीसगढ़ की धरा पर बिखरेगी तथा उन्हें भी छत्तीसगढ़ी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा. साथ ही मोजांबिक से आए नर्तक दल के टीम लीडर डेविड वेसलीना बोसले ने बताया कि '' हमारे साथ भी कुल 10 सदस्य हैं, जिसमें 8 पुरुष और 2 महिला सदस्य शामिल हैं.'' उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ''राज्य सरकार ने हमें इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका दिया है, यह हमारे जीवन का बेहद ही सुखद पल है.''

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

यूरोप और एशिया के आदिवासी हो रहे शामिल :यूरोप के सर्बिया और एशिया से मालदीव और इंडोनेशिया के नृतक दल राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने आए हैं. नर्तकों ने उत्साह के साथ अपने-अपने अपने देश की संस्कृति की झलक एयरपोर्ट पर नृत्य करके प्रदर्शित की. नर्तक दलों ने छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि '' नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल से उन्हें सांस्कृतिक अदान प्रदान में शामिल होने का अच्छा अवसर मिल रहा है .

विदेशी कलाकारों का आत्मीय स्वागत

सरबिया मालदीव और इंडोनेशिया के नर्तक बिखेंरेंगे जलवा :छत्तीसगढ़ की संस्कृति के साथ साथ दूसरे देश की संस्कृति से नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल के जरिए अवगत हो पाएंगे. इसके बाद सभी ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा का उदघोष किया. उल्लेखनीय है कि सरबिया मालदीव और इंडोनेशिया से आए सभी नृतक दलों में 10-10 सदस्य हैं.सर्बिया से आए नृतक दल में 6 पुरुष और 4 महिला, मालदीव से आए दल में 10 पुरुष एवं इंडोनेशिया के दल में 5 पुरुष और 5 महिला सदस्य शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 1 नवंबर से 3 नवंबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य एवं राज्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के राज्यों के साथ-साथ 9 विदेशी टीम भी शिरकत कर रही है.

इंडोनेशिया के नर्तकों की परफॉर्मेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details