दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NTA अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG का नहीं करेगा आयोजन - NMC to conduct NEET UG exam

एनटीए अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का आयोजन नहीं करेगा. एनएमसी द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट हो गया है. इसके अनुसार भविष्य में नीट यूजी का आयोजन NMC स्वयं करेगा या आयोजन के लिए कमीशन किसी एजेंसी को नामित किया जाएगा.

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG
मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG

By

Published : Jun 11, 2023, 2:11 PM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का आयोजन नहीं करेगा. नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने हाल ही में जारी किए गए गजट नोटिफिकेशन में यह साफ कर दिया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार आगामी भविष्य में नीट यूजी का आयोजन नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) स्वयं करेगा या आयोजन के लिए कमीशन किसी एजेंसी को नामित किया जाएगा.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि गजट नोटिफिकेशन के अनुसार एज क्राइटेरिया में किए गए बदलाव ने कई विद्यार्थियों व अभिभावकों के होश उड़ा दिए हैं. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी को नए एज क्राइटेरिया के अनुसार परीक्षा वर्ष की 31 जनवरी को 17 साल की उम्र करनी होगी, जबकि पिछले एज क्राइटेरिया के अनुसार विद्यार्थी परीक्षा वर्ष में 31 दिसंबर तक 17 वर्ष की उम्र पूरी करने पर भी नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने का पात्र था. सीधे शब्दों में कहा जा सकता है कि विद्यार्थी को 17 साल की उम्र पूरी करने के लिए पहले की तुलना में अब 11 महीने कम मिलेंगे. नए एज क्राइटेरिया के अनुसार जिन विद्यार्थियों की उम्र 31 जनवरी 2024 तक 17 साल पूरी नहीं होगी, वे नीट यूजी 2024 की परीक्षा नहीं दे सकेंगे. देव शर्मा ने बताया कि यदि पुराने एज क्राइटेरिया को लागू किया जाता तो, 31 दिसंबर 2024 तक 17 साल की उम्र पूरी करने वाले विद्यार्थी भी नीट यूजी 2024 में शामिल होने के पात्र होते.

12वीं बोर्ड में अंक प्रतिशत की कोई भूमिका समाप्त :एजुकेशन एक्सपर्ट ने बताया कि नीट यूजी के गजट नोटिफिकेशन के अनुसार एलिजिबिलिटी-क्राइटेरिया के अनुसार 12वीं बोर्ड की अंक प्रतिशत की बाध्यता समाप्त कर दी गई है. ऐसे में 12वीं बोर्ड में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी (NEET UG) में सम्मिलित होने के पात्र होंगे. जबकि पहले नीट यूजी परीक्षा में बैठने के लिए 12 वीं में अनारक्षित व जनरल वर्ग के लिए 50 फीसदी, ओबीसी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी 40 फीसदी अंक शामिल थे.

पढ़ेंचाय के एक कप ने तोड़ा दिशा का डॉक्टर बनने का सपना, हाईकोर्ट ने मंगवाया रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details