दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीयूईटी यूजी परिणाम 15 सितंबर तक घोषित होने की उम्मीद - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के नतीजे 15 सितंबर तक घोषित करने की उम्मीद है.

National Testing Agency is expected to announce CUET-UG results by Sep 15Etv Bharat
सीयूईटी यूजी परिणाम 15 सितंबर तक घोषित होने की उम्मीदEtv Bharat

By

Published : Sep 9, 2022, 10:00 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 10:52 AM IST

नई दिल्ली: देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट एडमिशन (Common University Entrance Test) के लिए हो रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के नतीजे 15 सितंबर तक घोषित किये जाने की उम्मीद है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2022) की आंसर की गुरुवार को जारी की.

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि सभी भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों को सीयूईटी-यूजी स्कोर के आधार पर यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल तैयार रखना चाहिए. बता दें कि एनटीए की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार किसी भी उत्तर कुंजी में विसंगति पाए जाने पर उम्मीदवार 10 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

प्रोसेसिंग फीस का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / पेटीएम के माध्यम से किया जा सकता है. 10 सितंबर 2022 तक (रात 11:50 बजे तक प्रोसेसिंग फीस प्राप्त किए बिना किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा. एनटीए उत्तर कुंजी पर उठाई गई चुनौतियों की जांच करेगा. यदि किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा और इसके अनुसार सभी उम्मीदवारों के रिस्पांस पर गौर किया जाएगा.

सीयूईटी यूजी 2022 परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर जारी किया जाएगा. किसी भी व्यक्तिगत उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा. चुनौती के बाद विशेषज्ञों द्वारा अंतिम रूप दी गई कुंजी अंतिम होगी. 10 सितंबर, 2022 के बाद (रात 11:50 बजे तक) कोई चुनौती स्वीकार नहीं की जाएगी.'

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एक स्वतंत्र संगठन है जिसका काम भारत में हायर एजुकेशन संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाना है. एनटीए देश में कई बड़े कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है जिसमें JEE Main, NEET, UGC NET, CMAT, GPAT प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं इसके अलावा इग्नू के एमबीए कोर्स और दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेस में दाखिले के लिए भी एनटीए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है.

ये भी पढ़ें- Neet ug 2022 Result: कोटा की तनिष्का टॉपर, साझा किया सफलता का राज!

उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी सीयूईटी-यूजी के परिणाम 15 सितंबर तक या यदि संभव हो तो कुछ दिन पहले भी घोषित कर सकती है. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि सभी भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों को सीयूईटी-यूजी स्कोर के आधार पर यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल तैयार रखना चाहिए.

Last Updated : Sep 9, 2022, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details