गोड्डा को मिली नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी गोड्डाः जिले को नेशनल सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है. पच्चीस सौ खिलाड़ी और खेल अधिकारी इसमें भाग लेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगा. महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह इसकी आयोजन सचिव होंगी.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: गोड्डा में राष्ट्रीय नेटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य का ऐलान
बता दें कि गोड्डा को नेशनल सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता के मेजबानी का अवसर मिला है. झारखंड को पहली बार इस तरह के नेटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की जिम्मेवारी मिली है. गोड्डा में पहली बार किसी भी राष्ट्रीय खेल का आयोजन हो रहा है. गोड्डा के गांधी मैदान में यह आयोजन 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित होना है. इसमें सब जूनियर वर्ग में दो तरह की प्रतियोगिता होगी. जिसमें एक ट्रेडिशनल नेटबॉल और एक फास्ट फाइव नेटबॉल प्रतियोगिता होगी.
इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यो के 2000 खिलाड़ी के साथ ही 500 ऑफिसियल हिस्सा लेंगे. गोड्डा जिला नेटबाल संघ ने इस चुनोती को स्वीकार करते हुए नेशनल नेटबॉल संघ का धन्यवाद किया है. जिनके द्वारा गोड्डा को मेजबानी का यह सौभाग्य मिला है. साथ ही झारखंड राज्य नेटबॉल संघ और गोड्डा के लोगों से सहयोग की अपील की है. गोड्डा जिला नेटबॉल संघ के सचिव सह नेशनल अंपायर गुंजन झा ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन सचिव की जिम्मेवारी विधायक दीपिका पांडेय सिंह को दी गयी है.
इस मौके पर विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि गोड्डा और झारखंड के लिए यह गर्व का मौका है. इसके सबसे ज्यादा कोई बधाई की हकदार हैं तो वो राष्टीय खिलाड़ी व कोच मोनालिसा कुमारी के साथ ही जिला नेटबॉल संघ के सचिव गुंजन झा हैं. जिनके प्रयास से गोड्डा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर नेटबॉल में पहुंचा है. आज दर्ज़नों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल में राज्य को मेडल दिला रहे हैं. साथ ही उन्होंने सभी से इस प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील के साथ ही कहा कि हम आयोजन को इतना सफल बनाएं कि गोड्डा को फिर आगे भी अन्य खेल की मेजबानी मिले.