श्रीगंगानगर.राजस्थान में जिलेमें बढ़ रही फिरौती की घटनाओं और अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है. सोमवार को श्रीगंगानगर जिले में एनआईए की टीम ने एक घर में छापेमारी (NIA Raids in Sriganganagar) की और एक युवक से पूछताछ की. इस छापेमारी की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के सादुलशहर के वार्ड नंबर 13 में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक घर में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. साथ ही टीम ने एक घर में छापामारी करते हुए विक्रम सिंह नाम के व्यक्ति से पूछताछ की. इसके अलावा टीम ने शख्स का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. हालांकि, पूछताछ के अलावा किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है.
पढ़ें- Bishnoi Goldy Brar Gang: श्रीगंगानगर में बिश्नोई गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार, टायर व्यापारी से रंगदारी मांगने का आरोप
पढ़ें- व्यापारी का अपहरण कर धमकी... डेढ़ करोड़ रुपये दो, वरना लॉरेंस गैंग के हवाले कर देंगे
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को लेकर NIA की टीम की ओर से सोमवार को श्रीगंगानगर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि 2 दिन पहले श्रीगंगानगर पुलिस ने फिरौती के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें दो युवक श्रीगंगानगर जिले के ही निवासी थे. इन युवकों ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के नाम पर एक व्यापारी से फिरौती की मांग की थी. जिस पर पुलिस ने जाल बिछा कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.