जयपुर. राजस्थान के जालोर में स्कूली छात्र की मौत मामले में प्रदेश सरकार की ओर से अब तक की गई कार्रवाई पर राष्ट्रीय एससी आयोग अध्यक्ष विजय सांपला (National SC Commission chairman on Jalore case) ने संतोष व्यक्त किया है. हालांकि, आयोग अपनी प्रारंभिक जांच में बच्चे की पिटाई मटके से पानी पीने के कारण ही होना माना है. वहीं, आयोग आगामी 24-25 अगस्त को राजस्थान में दलित अत्याचार की घटनाओं और विभागों के कामकाज का रिव्यू करेगा. जयपुर आए आयोग अध्यक्ष विजय सांपला ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद (Dalit atrocities in Rajasthan) पुलिस ने मामला दर्ज कर अलग-अलग धाराओं में कार्रवाई के साथ गिरफ्तारी भी की है जो कि संतोषप्रद है लेकिन आयोग आगे भी इस पूरे मामले में अपनी निगरानी रखेगा. आयोग अध्यक्ष ने कहा कि बच्चे की मौत को लेकर शुरुआत में अलग बात सामने आईं और बाद में उसमें कुछ बदलाव भी सुनने में आया लेकिन घटना मटके का पानी पीने के कारण ही हुई है और यह बात प्रारंभिक जांच में सामने आई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में दलित अत्याचारों की कई घटनाएं आयोग के सामने आती रहती हैं जिस पर राजस्थान सरकार और पुलिस महकमे को नोटिस भी जारी किए जाते हैं लेकिन इसका जवाब नहीं मिलता.
पढ़ें.जालोर में दलित छात्र की मौत का मामला, अपनों से घिरी गहलोत सरकार