दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

National Ramayana Festival : छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का होगा आयोजन

हमारे देश में रामलीला की परंपरा आज भी जीवित है.छत्तीसगढ़ इसी कड़ी में एक बड़ा आयोजन करने जा रहा है.प्रदेश में पहली बार रामायण के अरण्य कांड को तीन दिवसीय राष्ट्रीय महोत्सव के जरिए पेश किया जाएगा.जिसमें देश और विदेश के कलाकार हिस्सा लेंगे.

National Ramayana Festival
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव

By

Published : May 16, 2023, 8:14 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सरकार ने राम पर बड़ा आयोजन करने का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ में आदिवासी नृत्य महोत्सव की तर्ज पर 1 से 3 जून तक तीन दिवसीय भव्य राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. संस्कृति विभाग ने इस आयोजन की तैयारी जोर शोर से शुरु कर दी है.इस कार्यक्रम के लिए देसी के साथ-साथ विदेशी कलाकारों को भी न्यौता दिया जा रहा है. राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में देश और विदेश के कलाकार रामायण की अनूठी प्रस्तुतियां भी देंगे.

अरण्य कांड के प्रसंग होंगे शामिल :आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम का गहरा नाता है. छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है. वनवास के दौरान राम दंडकारण्य क्षेत्र से गुजरे थे.इस आयोजन में अरण्य कांड के प्रसंगों पर प्रस्तुतियां होंगी. रामायण महोत्सव में देश के राज्यों से आने वाली मानस मंडली के कलाकार दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक और विदेश से आने वाली मानस मंडली के कलाकार रात 8 बजे सेे रात 10 बजे तक प्रस्तुति देंगे. राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में सामूहिक हनुमान चालीसा और भव्य केलो आरती का आयोजन होगा, जिसमें हजारों की संख्या में दीपदान किया जाएगा.

  1. ये भी पढ़ें: कहां और किस हाल में हैं मां शबरी के वंशज कहे जाने वाले सबर जनजाति के लोग
  2. ये भी पढ़ें: राम वन गमन पथ: माता सीता की रसोई और राम-लक्ष्मण की गुफाएं भी संवारेंगी छत्तीसगढ़ सरकार

कहां होगा आयोजन :प्रदेश में पहली बार संस्कृति विभाग राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का भव्य आयोजन रायगढ़ के राम लीला मैदान में करने जा रहा है. जिसमें प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3 लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार की राशि 2 लाख रुपये है. आपको बता दें कि रामायण की कथा अनेक भाषाओं में लिखी गई है. अनेक देशों में इनका मंचन होता है. छत्तीसगढ़ में पहली बार रामायण की सुंदर प्रस्तुति का मंच रायगढ़ का रामलीला मैदान बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details