रांचीः भारतीय जनता पार्टी की संकल्प यात्रा का आज (28 अक्टूबर) समापन होगा है. रांची के हरमू मैदान में यात्रा के समापन के मौके पर सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. बीजेपी की इस यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त से हुई थी.
बीजेपी की संकल्प यात्रा का आज होगा समापन, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे शिरकत
बीजेपी की संकल्प यात्रा का आज रांची में समापन होगा. इस मौके पर आयोजित समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की सारी तैयारी कर ली गई है. concluding ceremony of BJP Sankalp Yatra
Published : Oct 28, 2023, 7:16 AM IST
|Updated : Oct 28, 2023, 1:37 PM IST
बता दें कि बीजेपी की संकल्प यात्रा के समापन समारोह को भव्य बनाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस मौके पर मौजूद रहेंगे. वो दोपहर 3 बजे के आसपास रांची पहुंचेंगे. समापन समारोह में भाग लेने के बाद वो शाम 5 बजे रांची से रवाना हो जाएंगे.
संकल्प यात्रा के समापन समारोह में जेपी नड्डा एक बार फिर लोगों से राज्य हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील करेंगे. अपने संबोधन से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. आगामी चुनाव के लिए उन्हें कमर कसने को कहेंगे. बीजेपी की संकल्प यात्रा के समापन समारोह के लिए रांची के हरमू मैदान में पूरी तैयारी कर ली गई है. पार्टी कार्यकर्तओं में उत्साह चरम पर है. हरमू मैदान में लगभग 10 हजार लोगों के बैठने के लिए दीर्घा बनाया गया है. वहीं कार्यक्रम में लगभग 60 हजार लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. संकल्प यात्रा के समापन के साथ-साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का भी समापन होगा.
बता दें कि बीजेपी की संकल्प यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त से हुई थी, जो 9 चरणों में चली. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने हर विधानसभा क्षेत्र में सभा का आयोजन किया, जिसमें हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा, कई आरोप लगाए. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की.