चित्तौड़गढ़.कुछ लोग लक्ष्य बनाते हैं, सपने देखते हैं और फिर भूल जाते हैं. कभी हालात का बहाना करते हैं, तो कभी भाग्य पर छोड़ देते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सपने पूरे करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और सफलता हासिल करते हैं. विपरीत परिस्थितियों में ऐसी ही सफलता की कहानी लिख डाली नेशनल पावर वूमेन राजस्थान के रावतभाटा की शिक्षिका शोभा माथुर ने. 3 साल पहले पति की मौत से वह डिप्रेशन में चली गईं. इसके बाद उन्होंने खेल को अपनाया. पहले जिला स्तर, फिर राज्य और इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर सफलता का परचम लहरा दिया (Shobha Mathur won 4 golds in Powerlifting) है.
राजस्थान की महिला पावर लिफ्टर से पहचान बना चुकीं शोभा माथुर ने सिर्फ 2 महीने के अभ्यास से नेशनल पावर लिफ्टिंग में हैदराबाद में आयोजित प्रतियोगिता में 4 गोल्ड मेडल जीतकर रिकॉर्ड बना दिया. शोभा ने यह उपलब्धि मास्टर केटेगरी में 63 से 69 किलो वर्ग में 262.500 किलो वजन उठाकर हासिल की है. शनिवार को कोटला विजया भास्कर रेड्डी स्टेडियम, तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता (National powerlifting Championship 2022 in Hyderabad) के मेडल सेरेमनी में जब शोभा को एक के बाद एक चार गोल्ड मेडल दिए गए तो हॉल तालियों से गूंज उठा. शोभा के आंखों में खुशी के आंसू आ गए. उस समय उनके साथ उनके पुत्र भी मौजूद थे.
बढ़ाती गईं ताकत, मिलता गया सोना : शोभा ने पिछले साल सितंबर में चित्तौड़गढ़ में राज्य स्तरीय बेंचप्रेस पावर लिफ्टिंग में रजत पदक हासिल किया. दिसंबर 2021 को उदयपुर में राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग 220 किलो वजन उठाया गोल्ड हासिल किया. भरतपुर में मई 2022 में हुई प्रतियोगिता में 257.500 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया. अब 262.500 किलो वजन उठाकर नेशनल में गोल्ड मेडल हासिल किया. हर बार लोहे का वजन बढ़ता गया और शोभा के गोल्ड बढ़ते गए. शोभा ने कोच अजय धमेचा, कमलजीत कौर के मार्गदर्शन में सफलता हासिल की है.