जम्मू: विदेश विभाग ने जम्मू शहर के गांधीनगर स्थित जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के कार्यालय को सील कर दिया है. हाल ही में पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने आम आदमी पार्टी छोड़कर पैंथर्स पार्टी में वापसी का ऐलान किया था. उन्होंने एक बार फिर प्रदेश में पैंथर्स पार्टी को मजबूत करने का ऐलान किया था. पैंथर्स पार्टी की स्थापना दिवंगत नेता प्रोफेसर भीम सिंह ने की थी. आपसी कलह के कारण हर्ष देव सिंह, बलवंत सिंह मनकोटिया और कई अन्य नेताओं ने पिछले साल पार्टी छोड़ दी थी.
बता दें कि प्रोफेसर भीम सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन के बाद से ही पैंथर पार्टी में कोई बड़ा चेहरा नहीं बचा है. हर्ष देव सिंह की वापसी के साथ ही पैंथर्स पार्टी राजनीति की पटरी पर लौटने की तैयारी कर रही थी. इस बीच विदेश विभाग ने पार्टी संस्थापक दिवंगत प्रोफेसर भीम सिंग को संपत्ति विभाग द्वारा स्वीकृत कार्यालय को सील कर यह कार्रवाई की है.