दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Panther Party Office Sealed: जम्मू कश्मीर में नेशनल पैंथर्स पार्टी का दफ्तर हुआ सील, पार्टी ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा - जम्मू कश्मीर की खबरें

जम्मू-कश्मीर के गांधीनगर में स्थित जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के कार्यालय को सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई विदेश विभाग द्वारा की गई है. बता दें हाल ही पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने आम आदमी पार्टी छोड़कर पैंथर्स पार्टी में वापसी का ऐलान किया था.

National Panthers Party office sealed
नेशनल पैंथर्स पार्टी का दफ्तर हुआ सील

By

Published : Feb 20, 2023, 10:21 PM IST

नेशनल पैंथर्स पार्टी का दफ्तर हुआ सील

जम्मू: विदेश विभाग ने जम्मू शहर के गांधीनगर स्थित जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के कार्यालय को सील कर दिया है. हाल ही में पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने आम आदमी पार्टी छोड़कर पैंथर्स पार्टी में वापसी का ऐलान किया था. उन्होंने एक बार फिर प्रदेश में पैंथर्स पार्टी को मजबूत करने का ऐलान किया था. पैंथर्स पार्टी की स्थापना दिवंगत नेता प्रोफेसर भीम सिंह ने की थी. आपसी कलह के कारण हर्ष देव सिंह, बलवंत सिंह मनकोटिया और कई अन्य नेताओं ने पिछले साल पार्टी छोड़ दी थी.

बता दें कि प्रोफेसर भीम सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन के बाद से ही पैंथर पार्टी में कोई बड़ा चेहरा नहीं बचा है. हर्ष देव सिंह की वापसी के साथ ही पैंथर्स पार्टी राजनीति की पटरी पर लौटने की तैयारी कर रही थी. इस बीच विदेश विभाग ने पार्टी संस्थापक दिवंगत प्रोफेसर भीम सिंग को संपत्ति विभाग द्वारा स्वीकृत कार्यालय को सील कर यह कार्रवाई की है.

जानकारी सामने आ रही है कि प्रोफेसर भीम सिंह ने अपनी मृत्यु से पहले विदेश विभाग को आधिकारिक आवास वापस लेने के लिए एक पत्र लिखा था, लेकिन पैंथर्स पार्टी के एक अन्य गुट ने निवास को खाली नहीं किया, जो अब एक कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है. हालांकि सोमवार को विदेश विभाग द्वारा इस कार्यालय को सील कर दिया गया.

पढ़ें:Mehbooba Mufti wrote to EAM: महबूबा ने जयशंकर को लिखा पत्र, अपना पासपोर्ट जारी करने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया

पैंथर्स पार्टी के कार्यालय को विदेश विभाग ने सील कर दिया है. हाल ही में पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने आम आदमी पार्टी छोड़कर पैंथर्स पार्टी में वापसी का ऐलान किया था. इसी दौरान यह कार्रवाई हुई है, अब देखने वाली बात यह होगी कि पार्टी के पदाधिकारी आगे क्या योजना बनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details