दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - तेजस विमान

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 1 PM
TOP 10 @ 1 PM

By

Published : Jan 25, 2021, 1:14 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.भारत-चीन सेना के बीच सिक्किम में मामूली झड़प, स्थानीय सैन्य अधिकारियों ने सुलझाया

उत्तरी सिक्किम के नाकुला में भारतीय और चीनी सैनिक आपस में भिड़ गए. ये झड़प पिछले हफ्ते हुई और इसमें कई सैनिक घायल हो गए हैं. एक सरकारी सूत्र ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. भारतीय सेना ने इस खबर से पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 20 जनवरी 2021 को उत्तरी सिक्किम के नाकुला क्षेत्र में मामूली झड़प हुई थी. इस मसले को स्थानीय कमांडरों ने स्तर पर सुलझा लिया गया है.

2. बाल पुरस्कार से सम्मानित 32 बच्चों के साथ पीएम मोदी ने की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से बातचीत की. इस वर्ष 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

3. गणतंत्र दिवस समारोह के बाद ही ट्रैक्टर रैली निकाल सकेंगे किसान, हजारों जवान तैनात

दिल्ली पुलिस के आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह के बाद प्रदर्शनकारी किसानों की ट्रैक्टर परेड की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एक परिपत्र जारी किया. रविवार को पुलिस ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की समय अवधि समाप्त होने के बाद किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड शुरू होगी.

4. कई देशों ने तेजस विमान में दिखाई दिलचस्‍पी, चीन के JF-17 की तुलना में बेहतर

माधवन ने कहा कि कई देशों ने तेजस विमान खरीदने में रुचि दिखाई है और अगले कुछ वर्षों में पहला निर्यात ऑर्डर मिलने की संभावना है. तेजस मार्क 1ए विमान का प्रदर्शन चीन के जेएफ-17 की तुलना में ज्यादा उत्कृष्ट है क्योंकि इसका इंजन, रडार प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सुइट बेहतर है. इसके अलावा इसकी पूरी प्रौद्योगिकी बेहतर है.

5. मुंबई : आजाद मैदान में जमा हुए हजारों किसान, पवार-आदित्य करेंगे संबोधित

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को मुंबई के आजाद मैदान में होने वाली रैली में शामिल होने के लिए रविवार शाम तक महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में किसान मुंबई पहुंच चुके हैं.

6. वाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी, दिल्ली HC ने कहा- एप डाउनलोड करना जरूरी नहीं

केंद्र सरकार ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि वाट्सएप द्वारा निजता नीति को लेकर भारतीय व यूरोपीय उपयोगकर्ताओं से अलग-अलग व्यवहार उसके लिए चिंता का विषय है और वह इस मामले को देख रही है.

7. देश में 16 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, ब्रिटेन-अमेरिका को पीछे छोड़ा

देश में कोरोना संक्रमण का इलाज कर रहे मरीजों में से 75 फीसदी केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से हैं. केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा 5,283 मरीज स्वस्थ हुए. इसके बाद महाराष्ट्र में 3,694 मरीज स्वस्थ हुए.

8. राजस्थान : बहन के घर जा रहे चार भाइयों को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत

चारों युवक बाइक से बांसवाड़ा की ओर जा रहे थे. बांसवाड़ा से मार्बल से भरा एक ट्रक रतलाम की ओर जा रहा था. आड़ीभीत के पास पहुंचने पर मोड़ पर दोनों ही वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई.

9. लद्दाख गतिरोध पर भारत की चीन को दो टूक- पहले जैसी स्थिति बहाल करे

पूर्वी लद्दाख में विभिन्न पवर्तीय क्षेत्रों में भारतीय थल सेना के कम से कम 50,000 जवान युद्ध की तैयारियों के साथ अभी तैनात हैं. दरअसल, लद्दाख गतिरोध के हल के लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता में कोई ठोस नतीजा हाथ नहीं लगा है.

10. केरल : त्रिशूर से ₹1.28 करोड़ की विदेशी मुद्रा जब्त

सीमा शुल्क विभाग ने त्रिशूर के गुरुवयुर में एक विदेशी मुद्रा एजेंसी से 1.28 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा जब्त की. एजेंसी के पास कोई कानूनी दस्तावेज व लाइसेंस नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details