दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवजात को सुरक्षित व स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है विशेष देखभाल: नवजात शिशु देखभाल सप्ताह

नवजात मृत्यु दर को कम करने के लिए स्वस्थ प्रसव तथा जन्म के बाद नवजात शिशुओं की सही व जरूरी देखभाल की जरूरत के बारे में लोगों को जागरूक व शिक्षित करने के उद्देश्य को लेकर हर साल 15 से 21 नवंबर तक नवजात शिशु देखभाल सप्ताह मनाया जाता है. National New Born care week 2023, National New Born care week. Neonatal Mortality Rate, Neonatal Mortality Rate In India.

National New Born care week 2023
नवजात शिशु देखभाल सप्ताह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 12:37 AM IST

हैदराबाद : चिकित्सकों के अनुसार बच्चे के जन्म के बाद के पहले 24 घंटे तथा शुरुआती 28 दिन काफी संवेदनशील होते हैं. इस दौरान शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर या उनकी देखभाल में की गई जरा सी अनदेखी या गलती उन्हे कई कम या ज्यादा गंभीर रोगों तथा संक्रमणों की जद में ला सकती है. जो कई बार उनके जीवन पर संकट का कारण भी बन सकती है. वहीं कई बार कुछ बच्चे समय पूर्व जन्म, जरूरी शारीरिक या मानसिक विकास ना होने, इंट्रापार्टम जटिलताओं या जन्मजात विकृतियों के कारण जन्म के बाद पहले माह में ही मृत्यु से हार जाते हैं. जानकार मानते हैं कि ऐसे कुछ मामलों में सही चिकित्सीय मदद तथा ज्यादा देखभाल से बच्चे को बचाया भी जा सकता है.

हर अवस्था में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्वस्थ जीवन मिल सके इसके लिए नवजात शिशुओं की सही व जरूरी देखभाल की जरूरत व उसके तरीकों को लेकर आम लोगों में जागरूकता फैलाने तथा नवजात मृत्यु दर में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास करने के उद्देश्य के साथ हर साल 15 से 21 नवंबर तक राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह मनाया जाता है. जिसके तहत देश भर में सरकारी तथा निजी स्तर पर कई जागरूकता कार्यक्रमों व अभियानों का आयोजन किया जाता है.

नवजात मृत्युदर से जुड़े आंकड़े

इसी वर्ष की शुरुआत में यूनाइटेड नेशन इंटर-एजेंसी ग्रुप फॉर चाइल्ड मॉर्टेलिटी एस्टिमेशन द्वारा जारी कुछ वैश्विक रिपोर्ट में नवजात बच्चों में मृत्यु से जुड़े कुछ आंकड़े प्रस्तुत किए गए थे. जिनके अनुसार वर्ष 2021 में वैश्विक स्तर पर पांच वर्ष से कम आयु के वाले 5 मिलियन बच्चों की अलग-अलग कारणों से जान गई थी. जिनमें लगभग 2.7 मिलियन बच्चे 1 से 59 माह की आयु वाले थे , जबकि शेष 2.3 मिलियन बच्चे ऐसे थे जिनकी जन्म के बाद पहले माह में ही मृत्यु हो गई. रिपोर्ट के अनुसार भारत में यह आंकड़ा लगभग 7 लाख था, जिनमें लगभग 5.8 लाख शिशु जन्म के बाद एक वर्ष से पहले ही मृत्यु का शिकार हो गए थे.

संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर उपलब्ध इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2021 में, प्रत्येक 4.4 सेकंड में एक नवजात शिशु या कम उम्र के बच्चे की मृत्यु हुई थी. इस रिपोर्ट में यह आशंका भी जताई गई थी कि यदि सभी महिलाओं व बच्चों को पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हुईं, तो वर्ष 2030 तक लाखों अन्य शिशु अपनी जान गंवा सकते हैं.

वहीं देश के सरकारी आंकड़ों की माने तो वर्ष 2019 में दो मिलियन से अधिक स्टिल बर्थ या मृत जन्म के कारण तथा वैश्विक स्तर पर लगभग 2.4 मिलियन बच्चे शारीरिक या मानसिक विकास ना होने, गर्भ में या जन्म के बाद बीमारी, संक्रमण या कुछ अन्य कारणों के चलते जन्म के प्रथम माह में ही मृत्यु का शिकार हो गए थे .
गौरतलब है कि जन्म के बाद शुरुआती 28 दिन में अपरिपक्वता, बीमारी, संक्रमण या कुछ अन्य कारणों के चलते नवजात में मृत्यु का ज़ोखिम अधिक रहता है. हर साल दुनिया भर में इन तथा अन्य कारणों के चलते बड़ी संख्या में नवजात अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. सरकारी आंकड़ों की माने तो बच्चे के जन्म के पहले एक माह में जरूरी शारीरिक विकास ना होने या अपरिपक्वता के चलते 35%, नवजात बच्चों में अलग-अलग संक्रमण के चलते 33% , इंट्रापार्टम जटिलताओं, सांस रुकने या अस्फीक्सिया के चलते 20% तथा जन्मजात विकृतियों के कारण लगभग 9 % बच्चे अपनी जान गंवा देते हैं.

कम हो रही है मृत्यु दर

हालांकि वैश्विक तथा राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग सरकारी व निजी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध आंकड़ों की माने तो वैश्विक स्तर पर महिलाओं, बच्चों और युवाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा समय के साथ बेहतर हो रही प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का नतीजा है कि इस सदी की शुरुआत के बाद से ही वैश्विक स्तर पर पांच वर्ष से कम आयु वाले बच्चों की मृत्यु दर में 50 फीसदी तथाबच्चे के जन्म के एक माह के भीतर मृत्यु दर में कुछ गिरावट देखी गई है. आंकड़ों की माने तो वर्ष 2019 में भारत में नवजात शिशु मृत्यु दर प्रति 1000 पर 44 थी, वहीं वर्ष 2000 में यह आंकड़ा 22 प्रति 1000 रिकार्ड किया गया था.

जरूरी बातें

जानकारों का मानना है तथा कई शोधों में भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि जन्म के बाद बच्चे के लिए माता के पहले दूध के साथ , नियमित स्तनपान बेहद जरूरी होता है क्योंकि वह बच्चे के शरीर को रोगो व संक्रमणों से बचाता हैं .साथ ही उनके शारीरिक व मानसिक विकास की गति को दुरुस्त रखता है.

चिकित्सक तथा जानकार मानते हैं कि लगभग 75 फीसदी नवजात शिशुओं की मृत्यु को जन्म से पहले तथा प्रसव के दौरान सावधानियों को बरत कर, जन्म के बाद पहले सप्ताह तथा पहले माह में जरूरी चिकित्सीय जांच, सही देखभाल, समय पर वैक्सीन लगाकर, बच्चे व उसके आसपास के वातावरण की स्वच्छता का ध्यान रखकर तथा अन्य कई प्रकार की सावधानियों को अपना कर रोका जा सकता है.

सरकारी प्रयास

यूनिसेफ की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार देश में सरकारी, निजी तथा संस्थागत स्तर पर गांवों, कस्बों व शहरों में सुरक्षित प्रसव तथा जच्चा व बच्चा की स्वास्थ्य देखभाल की दिशा में किए जा रहे लगातार प्रयासों का नतीजा है कि देश में नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में काफी कमी आई है.

इसी दिशा में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह जैसे आयोजनों के अलावा भी भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में कई कार्यक्रम व योजनाएं संचालित की जा रही हैं. जैसे बाल उत्तरजीविता और सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम (सीएसएसएम), प्रजनन और बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रथम चरण व द्वितीय चरण (आरसीएच 1, आरसीएच II) , एम.ए.ए (निरपेक्ष मातृ स्नेह) , प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन व राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) आदि.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details