अगरतला :प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए मेगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 नवंबर को किया जाएगा. हालांकि कोर्ट का कार्य नियत तिथि पर सुबह 10 बजे से शुरू होगा. यह लोक अदालत त्रिपुरा हाई कोर्ट के अलावा राज्य के सभी जिला और अनुमंडल न्यायालय परिसरों में लगेगी.
54 पीठों में आयोजित की जाने वाली लोक अदालत में कुल 6557 मामलों का निपटारा किया जाएगा. इनमें 5229 मुकदमे पूर्व विवादों से संबंधित और 1328 मामले कोर्ट से लंबित हैं. इसके अलावा बैंक ऋणों की अदायगी से संबंधित 4,229 मामले, 202 मोटर दुर्घटना मुआवजे के मामले, भूमि अधिग्रहण से संबंधित 4 मामले, दूरसंचार निगमों के बकाया बिलों से संबंधित 1,000 मामले, मध्यस्थ आपराधिक विवादों से संबंधित 859 मामले, वैवाहिक विवादों से संबंधित 98 मामले, 91 संबंधित मामले चेक बाउंस से संबंधित हैं.