दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू: नेशनल लोक अदालत में मौके पर ही सुलझाए गए 109 मामले - बेंच जिला कोर्ट परिसर

उधमपुर जिला कोर्ट परिसर में लॉकडाउन के बाद पहली बार नेशनल लोक अदालत लगाई गई. इस लोक अदालत में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया.

jk-national-lok-adalat-held-at-district-court-udhampur
लॉकडाउन के बाद पहली बार लगाई गई नेशनल लोक अदालत

By

Published : Dec 13, 2020, 7:02 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिला कोर्ट परिसर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत लगाई गई, जिसमें विभिन्न मामलों को निपटाया गया. लॉकडाउन के बाद पहली लोक अदालत लगाई गई है, जिसमें कोविड-19 के सभी इन दिशानिर्देशों का पालन किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का ध्यान रखा गया है.

बता दें कि पूरे उधरपुर जिले में पांच बैच बनाए गए थे. तीन बेंच जिला कोर्ट परिसर में थे और दो तहसील स्तर पर बनाए गए थे.

विभिन्न प्रकृति के कुल 209 मामले थे, जिनमें से 109 मामलों को मौके पर ही सुलझा लिया गया था. मौके पर विभिन्न मामलों में कुल 36,14,600 रुपये वसूले गए. एमएसीटी मामलों में मुआवजे के रूप में 30,30,000 रुपये की राशि प्रदान की गई, जबकि विभिन्न बैंक मामलों में कुल 5,0,4300 रुपये वसूले गए.

पढ़ें :नूंह: कोर्ट ने डिजिटल तरीके से सड़क हादसों के 5 मामलों में सुनाया फैसला

इसके अलावा, विभिन्न आपराधिक कंपाउंडेबल मामलों के संबंध में 80,300 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसी तरह की लोक अदालतों का आयोजन तहसील मुख्यालय चेनानी और मजालता में भी किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details