नई दिल्ली :दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज में बुधवार को हुई बैठक में किसान नेता वीएम सिंह ने अगुआई की और देश के 20 राज्यों से आए अलग अलग छोटे बड़े किसान संगठनों ने एक सुर में कहा कि वह अनिश्चितकालीन आंदोलन के बजाय समाधान चाहते हैं.
वीएम सिंह ने फिर दोहराया कि यदि सरकार एमएसपी पर खरीद को अनिवार्य कर दे और चार संशोधन कृषि कानूनों में कर दे तो देश के किसानों का भला होगा. उसके बाद शायद दिल्ली के बोर्डरों पर बैठे किसानों को भी भरोसा जागे और वह सरकार से वार्ता करें.
हालांकि दिल्ली के बोर्डरों पर बैठे किसान संगठन सीधे तौर पर कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं लेकिन निश्चित रूप से संयुक्त किसान मोर्चा देश में किसानों का सर्वोच्च नेतृत्व करने वाला एकमात्र मंच नहीं है.
अब एक नये किसान संगठनों के समूह के गठन के बाद यह माना जा रहा है कि आठ महीनों तक आंदोलन के बाद अब किसान चाहते हैं कि संशोधन के प्रस्ताव पर मान कर सरकार को एमएसपी पर गारंटी के साथ खरीद के लिये कानून बनाने पर राजी करें.