दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी विधानसभा चुनाव : सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा राष्ट्रीय किसान मंच - सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा राष्ट्रीय किसान मंच

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय किसान मंच ने प्रदेश की सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है.

National
National

By

Published : Jun 30, 2021, 7:41 PM IST

लखनऊ :राष्ट्रीय किसान मंच द्वारा बुधवार को जारी बयान के अनुसार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार किसानों के हितों के बजाए पूंजीवादियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है. बयान में कहा गया है कि पिछले सात महीनों से अधिक समय से किसान दिल्ली की सीमा पर केन्द्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं लेकिन सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उनकी अनदेखी कर रही है.

दीक्षित ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने 2017 में किसानों से जितने वादे किए थे, वो सब झूठे साबित हुए. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को 10 दिन में उनका पैसा नहीं मिला. खाद से लेकर बीज तक सबकी कीमत बढ़ गई और ऊपज बेचने जाओ तो किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. उन्होंने सवाल किया कि ऐसे में किसान कैसे जिएगा?

यह भी पढ़ें-असम कांग्रेस ने 'राजनीतिक पर्यटक' संबंधी टिप्पणी पर किया 'कुछ ऐसे' पलटवार

दीक्षित ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि किसानों ने सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारें भी देखी हैं, सभी के सुर सत्ता में आते ही बदल जाते हैं. उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में मंच उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा. उन्होंने कहा कि संगठन ने आगामी तीन महीनों में एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details