Khalistani Supporters Identified: NIA ने भारतीय दूतावासों पर हमला करने वाले 15 खालिस्तानियों की पहचान की
भारत सरकार ने विदेशों में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाले 15 खालिस्तानी समर्थकों की पहचान की है. इन खालिस्तानियों ने इंग्लैंड और अमेरिका में भारतीय दूतावासों पर हमला किया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम हमले की जांच करने के लिए अगले माह कनाडा जाएगी.
चंडीगढ़: भारत सरकार ने विदेशों में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे खालिस्तानी समर्थकों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 15 खालिस्तानियों की पहचान की है, जिन्होंने इंग्लैंड और अमेरिका में भारतीय दूतावासों पर हमला किया था.
गौरतलब है कि सिख्स फॉर जस्टिस के सदस्य हरदीप सिंह निझार की इसी साल कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी हत्याकांड के बाद गुस्साए खालिस्तानियों ने विदेशों में भारतीय दूतावासों को निशाना बनाया था.
कब-कब हुए हमले: इसी साल 2 जुलाई को खालिस्तानी समर्थकों ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास की इमारत में घुसकर आग लगा दी थी. हालांकि इस घटना के दौरान किसी की मौत नहीं हुई थी. इसके अलावा 19 मार्च को 45 खालिस्तानी समर्थकों ने इंग्लैंड में भारतीय दूतावास पर हमला कर दिया था. इस हमले की भारत सरकार ने व्यापक रूप से निंदा की थी.
एनआईए की टीम जाएगी कनाडा: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ रही है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हमले को अंजाम देने वाले 15 खालिस्तानी समर्थकों की पहचान कर ली है. इस सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसी की एक टीम अगले महीने कनाडा जाएगी. यह टीम सभी खालिस्तानियों की स्पष्ट पहचान कर स्थानीय सरकार से संवाद कर हमलावरों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करेगी.
इससे पहले एनआईए की टीम भारतीय दूतावासों पर हुए हमलों की जांच के लिए इंग्लैंड और अमेरिका गई थी. वहां हमला करने वाले खालिस्तान समर्थकों की पहचान कर ली गई है. इसके बाद जांच एजेंसी की टीम भारत लौट आई और भारतीय दूतावास पर हमले के 5 वीडियो जारी किए.