दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेशनल हेराल्ड मामला: डीके शिवकुमार की पेशी से छूट की अर्जी ईडी ने ठुकराई

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (Karnataka Congress President DK Shivakumar) की नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेशी में छूट की अर्जी को एजेंसी ने ठुकरा दिया है. कांग्रेस नेता ने 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने के लिए ईडी से 21 अक्टूबर तक पेशी में छूट के लिए अनुरोध किया था.

ED rejects DK Shivakumar plea
डीके शिवकुमार की ईडी ने ठुकराई अर्जी

By

Published : Oct 6, 2022, 5:00 PM IST

मैसूरःकांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड (National Herald case) से जुड़े कथित धन शोधन मामले में सात अक्टूबर को दिल्ली में एजेंसी के सामने पेशी से छूट की उनकी अर्जी को (ED rejects DK Shivakumar plea) ठुकरा दिया है. ईडी ने शिवकुमार को शुक्रवार को एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा है. ईडी के सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह द्वारा भेजे गए ई-मेल में कहा गया है, 'आपको एक बार फिर निर्देश दिया जाता है कि 23 सितंबर, 2022 के समन के अनुसार आप सात अक्टूबर, 2022 को अपना बयान दर्ज कराने के लिए मेरे कार्यालय में पेश हों.

इसे भी पढ़ें- KCR के राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च अवसर पर बेटी कविता की अनुपस्थिति ने खड़े किए सवाल

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' यात्रा कर्नाटक (Bharat jodo yatra karnataka) में प्रवेश कर चुकी है जिसमें शामिल होने के कारण शिवकुमार ने ईडी से 21 अक्टूबर तक पेशी से छूट का अनुरोध किया था. कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैंने ईडी के सामने पेश होने के लिए समय मांगा था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया है. मैं अपने नेताओं से बात करने के बाद इस पर फैसला लूंगा कि क्या एजेंसी के सामने पेश होना है या नहीं. उनके भाई तथा सांसद डीके सुरेश (56) को भी एजेंसी ने कांग्रेस पार्टी के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धन शोधन मामले में जारी जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए समन किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details