नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 13 जून को जांचकर्ताओं के सामने पेश होने के लिए नया समन जारी किया है (ED issues fresh summons to Congress leader Rahul Gandhi). अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पहले उन्हें दो जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन केरल की वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य ने देश से बाहर होने का हवाला देते हुए नई तारीख देने के लिए ईडी को पत्र लिखा था.
अधिकारियों ने कहा कि 51 वर्षीय राहुल गांधी को अब 13 जून को मध्य दिल्ली में संघीय एजेंसी के मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (75) को आठ जून को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. यह मामला नेशनल हेराल्ड अखबार के मालिक पार्टी द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं की ईडी जांच से संबंधित है. अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है.
नेशनल हेराल्ड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और इस पर यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड का स्वामित्व है. जांच के तहत एजेंसी ने हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से पूछताछ की थी. अधिकारियों ने कहा था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि शेयर होल्डिंग पैटर्न, वित्तीय लेनदेन और यंग इंडियन और एजेएल के प्रमोटरों की भूमिका को समझा जा सके.