नई दिल्ली :प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशलन हेराल्ड धन शोधन मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पूछताछ टालने संबंधी अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी से अब 17 जून के बजाय 20 जून को पूछताछ की. इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय जांच एजेंसी से शुक्रवार की पूछताछ टालने का अनुरोध किया था.
बता दें, ईडी ने नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन मामले में बुधवार को लगातार तीसरे दिन राहुल गांधी से करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान उनसे एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और इसका स्वामित्व रखने वाली कंपनी यंग इंडियन से जुड़े निर्णयों में उनकी निजी भूमिका के बारे में सवाल-जवाब किए गए थे. राहुल गांधी से ईडी अब तक कई सत्रों में करीब 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है. ईडी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को शुक्रवार को चौथी बार पूछताछ के लिए तलब किया था.