देहरादून : अभी कुछ दिनों पहले ही नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (National Health Family Survey uttarakhand) की रिपोर्ट जारी हुई है. जिसमें उत्तराखंड को लेकर भी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में 4.6 फीसदी महिलाएं और 33.7 फीसदी पुरुषों ने तंबाकू सेवन की बात स्वीकारी है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी नशे की आदी हो रही हैं.
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में यह बात सामने आई है जिसमें प्रदेश के खास तौर पर पहाड़ी जिलों में महिलाओं के द्वारा नशा करने की बात सामने आई है. इस सर्वे में तंबाकू और शराब का सेवन करने को लेकर कई चौंकाने वाले आंकड़े दिए गए हैं.
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (National Health Family Survey uttarakhand) के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में शराब का सेवन करने के मामले में पहाड़ी जनपद बेहद आगे हैं. यही नहीं तंबाकू खाने के मामले में उत्तराखंड की पहाड़ी जनपद की महिलाएं काफी आगे हैं. आंकड़ों के अनुसार राज्य में 0.3% महिलाएं और 25.5 फ़ीसदी पुरुषों ने शराब का सेवन करने को लेकर हामी भरी है.