शिमला: कर्नाटक में कांग्रेस की भारी जीत पर प्रियंका गांधी ने कहा है कि हिमाचल और कर्नाटक की जनता ने यह साबित कर दिया है कि अब ध्यान भटकाने वाली राजनीति नहीं चलेगी. कर्नाटक में पार्टी की जीत के बाद शाम के समय प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंची और यहां पर कुछ देर तक पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. प्रियंका गांधी ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह कर्नाटक की जनता ने पूरे देश को यह संदेश दे दिया है कि जनता ऐसी राजनीति चाहती है जो उनकी समस्याओं के समाधान की हो और जो उनके उनके मुद्दों पर हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल के बाद कर्नाटक में भी अपना पूरा प्रचार रखा, क्योंकि जनता अपने मुद्दों जैसे महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर बात करना चाहती है और वह विकास चाहती है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हिमाचल के बाद आज कर्नाटक ने भी यही साबित कर दिया कि ध्यान भटकाने वाली राजनीति नहीं चलेगी. कर्नाटक की जनता ने अपना ध्यान अपने मुद्दों पर केंद्रित रखा और ऐसा निर्णय लिया कि वहां की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंक दिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहलु की अगुवाई में चुनाव लड़ा गया. मल्लिकार्जुन खड़गे पूरा मन बना लिया था कि यह चुनाव हमको लड़ना है और वह वहां पूरे एक माह चुनाव के दौरान रहे और वहां पूरे चुनाव का संचालन किया. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया है और उनके प्रयासों से ही यह जीत हासिल हुई है.
'जिन क्षेत्रों से निकाली यात्रा वहां पर 75 फीसदी सीटें जीती': प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह यात्रा कर्नाटक में 91 विधानसभा क्षेत्रों से होकर निकाली गई और उनमें से 75 फीसदी पर कांग्रेस जीती हैं. कांग्रेस की महासचिव ने कहा कि चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. हमने जनता कई वादे किए हैं और गारंटियां भी दी है. इनको पूरा करने के लिए हमें काम करना है. पूरे निष्ठा से जनता को यह दिखाना है कि देश में यह एक अलग तरह की और नई राजनीति उभर सकती है जो विकास की बात करे और जो जनता के मुद्दों पर आधारित हो.