दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

National Games 2023 Goa : पीएम मोदी ने 37वें राष्ट्रीय खेलों का किया उद्घाटन, बोले- भारत ओलंपिक मेजबानी के लिए तैयार - modi says India is ready to host the Olympics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गोवा के मडगांव में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी नई ऊंचाइयां छू रहे हैं और भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए तैयार है.

narendra modi
नरेंद्र मोदी

By PTI

Published : Oct 26, 2023, 10:14 PM IST

मडगांव (गोवा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार ने पिछले नौ वर्षों में खेलों पर खर्च तीन गुना बढ़ाया और दोहराया कि भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार है.

मडगांव के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि गोवा में इन खेलों का आयोजन तब किया जा रहा है जब भारतीय खेल नई ऊंचाइयां छू रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, 'हमने खिलाड़ियों को वित्तीय लाभ दिलाने के लिए योजनाओं में बदलाव किया है'. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है तथा देश ने खेलों में कई चैंपियन तैयार किए हैं.

मोदी ने पिछले 30 से 35 दिनों में अपनी सरकार के कई प्रमुख कार्यों का उल्लेख किया, जिसमें महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना, गगनयान मिशन में महत्वपूर्ण परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा करना, क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट की नमो भारत रेलगाड़ियों का शुभारंभ, इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन अजय उड़ानों का संचालन शामिल हैं.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक किया जाएगा. इसमें देश भर के 10000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इन खेलों में कुल 43 खेल शामिल हैं जिनका आयोजन 28 स्थलों में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details