भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रध्वज के अपमान से जुड़ा एक मामला सामने आया है. जिसमें एक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई थी कि ट्विटर पर एक व्यक्ति ने सीधी पेशाब कांड की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे राष्ट्रध्वज के साथ एडिटिंग कर पोस्ट किया है. इस पूरे मामले में भोपाल के कमला नगर थाने में शिकायत दर्ज हुई है. शिकायत के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में टि्वटर अकाउंट चलाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
राष्ट्रध्वज का किया अपमान:राजधानी भोपाल के कमला नगर थाने के "थाना प्रभारी अनिल वाजपेई ने बताया कि 5 जुलाई को मिली शिकायत के आधार पर राष्ट्रध्वज का अपमान करने एवं जनसामान्य की भावनायें आहत करने वाले के विरुद्ध थाना कमलानगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. थाना कमला नगर में एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया गया. जिसमें ट्विटर पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्विटर अकाउंट के माध्यम से राष्ट्रध्वज का अपमान करने एवं जनसामान्य की भावनायें आहत करने के संबंध में शिकायत की गई थी. जिस तस्वीर के एडिट किया गया है, उसमें पेशाब करने वाले व्यक्ति को प्रवेश शुक्ला बताया गया है".