श्रीनगर : आजादी के 75 सालों में पहली बार जम्मू कश्मीर के बडगाम में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. यहां के सुईबाग इलाके में सोमवार को तिरंगा फहराया गया. भाजपा नेता अशरफ आजाद ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर दो आरआर मेजर अमनदीप सिंह और पुलिस अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर स्कूली बच्चों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि एचएमके सुप्रीमो सैयद सलाहुद्दीन इसी इलाके में रहते हैं और इस इलाके में तिरंगा फहराना एक बड़ी उपलब्धि है.
जम्मू कश्मीर के इस इलाके में 75 सालों बाद पहली बार लहराया तिरंगा
देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस की जहां धूम है. वहीं जम्मू कश्मीर के बडगाम में एक ऐसा इलाका है जहां 75 सालों के बाद आज पहली बार राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया गया.
जम्मू कश्मीर
सुईबाग के मध्य चौक में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान लोगों में उत्साह देखा गया. बता दें कि सुईबाग बडगाम का एक बड़ा इलाका है, जहां लगातार हिंसा देखी गई है. यह इलाका पाकिस्तान में हिज्बुल मुजाहिदीन के मुखिया सैयद सलाहुद्दीन का घर है और यहां तिरंगा फहराना प्रशासन की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.