नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) के अवसर पर देश के चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को संबोधित किया. भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत को अपने सभी चिकित्सकों के प्रयासों पर गर्व है. एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. कल तीन बजे भारतीय चिकित्सा संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चिकित्सक समुदाय को संबोधित करूंगा.'
हर साल एक जुलाई को देशभर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. इसी दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि होती है. यह दिन उन्हीं की याद में मनाया जाता है.
चिकित्सक समुदाय ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है और इस समय भी डॅाक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री अक्सर अपने संबोधनों में इसके लिए चिकित्सकों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले अन्य लोगों की सराहना करते रहे हैं.