हैदराबाद : 19 नवंबर 2015 को भारत सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के बाद से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप मनाया जाता है. 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान अपनाया गया था. इसके 2 महीने बाद 26 जनवरी 1950 को इसे आधिकारिक तौर पर लागू किया गया. संविधान को अपनाये जाने की तारीख को यादगार बनाने के लिए संविधान दिवस मनाया जाता है.
भारत का संविधान :भारतीय संविधानलिखित सिद्धांतों का एक समूह है. यह मौलिक राजनीतिक सिद्धांतों, प्रक्रियाओं को तैयार करता है. सरकार और देश के नागरिकों के अधिकार, निदेशक सिद्धांत, प्रतिबंधों और कर्तव्य का वर्णन है. संविधान देश को संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और लोकतांत्रिक गणतंत्र घोषित करता है. यह अपने नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का आश्वासन देता है.
संविधान दिवस
- भारत में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है.
- इस दिन 1949 में भारत की संविधान सभा ने औपचारिक रूप से इसे अपनाया था.
- 26 जनवरी 1950 भारत का संविधान लागू हुआ था.
- यह दिन देश के पहले कानून मंत्री डॉ. भीम राव अंबेडकर के प्रति श्रद्धांजलि का भी प्रतीक है, जिन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
- संविधान दिवस मनाने की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से 26 नवंबर 2015 में प्रारंभ किया.
- साल 2015 में संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. बीआर अंबेडकर की 125वीं वर्षगांठ मनाई गई.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा समानता स्मारक की आधारशिला रखने के दौरान संविघान दिवस के संबंध में घोषणा किया था.
-
डॉ.अम्बेडकर को 'संविधान के जनक' के रूप में मान्यता प्राप्त है.
एक संक्षिप्त समयरेखा:
- 6 दिसंबर 1949 को संविधान सभा का गठित किया गया था. इसकी पहली बैठक 9 दिसंबर 1949 को हुई.
- ड़ॉ राजेंद्र प्रसाद को संविधान सभा का अध्यक्ष और एच सी मुखर्जी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
- 29 अगस्त 1947 को संविधान प्रारूप समिति ने डॉ. अम्बेडकर को अध्यक्ष नियुक्त किया. वहीं छह अन्य सदस्य के रूप में मुंशी एन गोपालस्वामी अयंगर, खेतान, मित्तल, मुहम्मद सादुल्ला और अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर को शामिल किया गया.
- संविधान प्रारूप समिति की ओर से कुल 165 दिनों में 11 सत्रों का आयोजन किया गया. इनमें से 114 दिनों तक संविधान के मसौदे पर मुख्य रूप से विचार किया गया.
- 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा के सदस्यों ने इसकी दो हस्तलिखित प्रतियों पर हस्ताक्षर किए. हिन्दी और अंग्रेजी में एक-एक.
- 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान को अपनाया गया.
- भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को प्रभाव में आया (आधिकारिक तौर पर कानूनी प्रचलन में आया).
-
26 जनवरी 1950 को सुबह 10:18 बजे जिसके बाद भारत एक गणतंत्र देश बन गया.
विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान :
- भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है.
- इसे तैयार करने में करीब 2 साल 11 महीने 18 दिन का समय लगा था.
- संविधान की मूल प्रति हाथ से लिखी गई थी. यह संसद की लाइब्रेरी में सुरक्षित है.