दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र की ढुलमुल नीति से टीकाकरण अधर में, मुफ्त में टीका लगाया जाना सुनिश्चित हो: कांग्रेस - मुफ्त में टीका लगाया जाना सुनिश्चित हो

कांग्रेस (congress) ने देश के लोगों को कोविड रोधी टीका मुफ्त लगाने की मांग की. साथ ही पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र की ढुलमुल नीति के कारण टीकाकरण अधर में लटक गया है.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Jun 2, 2021, 3:52 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस (congress) ने देश के सभी नागरिकों को कोविड रोधी टीका मुफ्त में लगाए जाने की मांग करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ढुलमुल नीति की वजह से टीकाकरण अधर में लटक गया है. मुख्य विपक्षी पार्टी ने मुफ्त टीकाकरण की पैरवी करते हुए विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर 'स्पीक-अप फॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन' हैशटैग से अभियान चलाया है.

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) ने इस अभियान के तहत ट्वीट किया, 'कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ सबसे मजबूत सुरक्षा कवच सिर्फ टीका है. देश के जन-जन का मुफ्त टीकाकरण करने के लिए आप भी आवाज उठाइये- केंद्र सरकार को जगाइये!'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'आज देश में प्रतिदिन औसतन 19 लाख लोगों को टीका लग पा रहा है. केंद्र सरकार की ढुलमुल टीका नीति ने टीकाकरण को अधर में लाकर छोड़ दिया है.'

पढ़ें-भारत सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक देशों में शुमार, फिर टीके की कमी का कौन है जिम्मेदार : प्रियंका गांधी

उन्होंने दावा किया, 'भारत के लोगों ने आशा की थी कि सबके लिए मुफ्त टीका की नीति बनेगी लेकिन केंद्र सरकार ने दिया क्या? टीकाकरण केन्द्रों पर ताले, एक देश में टीके के 3 दाम, अभी तक मात्र 3.4 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण, जिम्मेदारी त्याग कर भार राज्यों पर डालना . दिशाहीन टीका नीति.'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने एक वीडियो जारी कहा, 'एक टीका ही है जो पूरी दुनिया को और भारत को कोविड से बचा सकता है. इसलिए हमारी मांग है कि देशवासियों को मुफ्त में टीका लगाया जाना चाहिए.' पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी इस अभियान के तहत मुफ्त टीकाकरण की मांग उठाई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details