श्रीनगर : अपुष्ट खबरों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस (National Conference-NC) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दो प्रमुख नेताओं देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया के पार्टी छोड़ने के बाद 13 और लोगों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, नेशनल कॉन्फ्रेंस सचिव रतन लाल गुप्ता ने कहा है कि नेताओं के सामूहिक रूप से पार्टी छोड़ने की खबर गलत है.
इससे पहले सामने आई खबरों के मुताबिक, जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर धर्मवीर सिंह जमवाल सहित 13 और नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इनमें पार्टी के जिला सदस्य और ब्लॉक कमेटी के सदस्यों के शामिल होने का दावा किया गया. खबर में कहा गया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रांतीय सचिव, दो जिलाध्यक्षों तथा जम्मू नगर निगम (जेएमसी) के दो पार्षदों समेत तीन दर्जन से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया.
दिलचस्प है कि रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो वरिष्ठ नेताओं देवेंद्र सिंह राणा और एस एस सलाथिया ने पार्टी छोड़ दी थी और सोमवार को दोनों दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये थे. राणा के कार्यालय के एक सहयोगी ने बताया था, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय सचिव, दो जिलाध्यक्षों, दो नगर निगम पार्षदों, एक ब्लॉक अध्यक्ष और जम्मू जिले के पार्टी के कई जिला और प्रखंड समिति सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया और राणा को अपना समर्थन जताया.