दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : नेशनल कॉन्फ्रेंस और गुपकार मिलाएंगे हाथ, फारूक अब्दुल्ला ने दिए संकेत - Farooq Abdullah assembly elections PAGD

फारूक अब्दुल्ला ने पीएजीडी में शामिल दलों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Farooq Abdullah
फारूक अब्दुल्ला

By

Published : Dec 26, 2021, 6:18 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने संकेत दिया है कि उनकी पार्टी 'सांप्रदायिक शक्तियों' को हराने के लिये जम्मू-कश्मीर का अगला विधानसभा चुनाव गुपकार घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) में शामिल दलों के साथ मिलकर लड़ सकती है.

अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पांच प्रमुख राजनीतिक दलों के गठबंधन पीएजीडी के अध्यक्ष हैं. इस गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), माकपा, अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स मूवमेंट शाामिल हैं. पीएजीडी पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने की मांग करता है, जिसे अगस्त 2019 में समाप्त कर दिया गया था.

अब्दुल्ला ने कश्मीर में हालात पर बात करते हुए दावा किया कि स्थिति 90 के दशक से भी अधिक बदतर है, जब जम्मू कश्मीर में आतंकवाद ने सिर उठाना शुरू किया था. अब्दुल्ला ने इसका कारण बताते हुए कहा कि युवाओं को लगता है कि आधुनिक भारत में उनके लिये कोई स्थान नहीं है और वे दिल्ली में बैठी सरकार पर विश्वास खो चुके हैं.

उन्होंने कहा, '...मुझे यकीन है कि जब चुनाव आएंगे, तो हम विभाजनकारी तथा सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करने के लिये एक बार फिर साथ आएंगे.

उन्होंने कहा कि आज हर मुसलमान, चाहे वह कश्मीर का हो या शेष भारत का, उसे बार-बार साबित करना पड़ता है कि वह एक राष्ट्रवादी है, जबकि उसके समुदाय के लोगों ने देश के लिये अपना खून दिया है.

पढ़ें :-JK Delimitation : विपक्ष ने जताई आपत्ति, भाजपा ने कहा- 'दिमाग में जहर भर' रहे गुपकार नेता

अब्दुल्ला ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह त्रासदी है कि हर मुसलमान को, चाहे वह कश्मीर का हो या शेष भारत का, उसे बार-बार यह साबित करना पड़ता है कि वह एक राष्ट्रवादी है, वह एक भारतीय है. क्यों? दूसरों के साथ ऐसा क्यों नहीं है? वे हिंदुओं से क्यों नहीं पूछते, 'क्या आप भारतीय हैं?' केवल मुसलमान ही क्यों, जिन्होंने इस देश के लिए खून दिया है और लगातार इस देश के लिए खून दे रहे हैं, हर जगह इस देश की रक्षा कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details