पटना:बिहार के पटना से सटे बिहटा में खनन माफियाओं ने सोमवार को खनन विभाग की टीम पर ही हमला कर दिया था. इस दौरान कई पदाधिकारियों के साथ मारपीट की गई थी. इतना ही नहीं एक महिला ऑफिसर को भी जमीन पर घसीट-घसीटकर पीटने का मामला सामने आया था. इसको लेकर बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया. विपक्ष ने इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष को जमकर घेरा. प्रशासन ने बालू माफियाओं पर एक्शन लेते हुए अब तक कुल 45 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं महिला अफसर की पिटाई को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है.
पढ़ें-Sand Mafia Attack: BJP ने नीतीश सरकार को बताया विफल तो JDU ने कहा- 'दोषियों की कमर तोड़ देंगे'
महिला अफसर की पिटाई मामले पर NCW ने लिया संज्ञान:बिहटा में महिला अधिकारी की पिटाई को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुख्य सचिव, डीजीपी, डीएम, एसएसपी को नोटिस भेजा है.आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस पूरे मामले को लेकर पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर इसका जवाब मांगा है. बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखने और निष्पक्ष और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने पत्र लिखा है.
महिला अफसर की पिटाई का मामला: दरअसल सोमवार को पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में जमकर बवाल हुआ था. परेव सोन बालू घाट पर ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई चल रही थी. खनन विभाग की टीम और पुलिस यहां पहुंची थी. लेकिन टीम को देखते ही बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. इस हमले में कई खनन पदाधिकारी और कर्मी घायल हुए थे. वहीं एक महिला अधिकारी को माफियाओं ने जमकर पीटा. महिला को बीच सड़क पर घसीटा गया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अपनी जान बचाकर भाग निकली. महिला की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद NCW ने इसपर संज्ञान लिया है.