जयपुर.राजस्थान में महिला और बच्चियों से दुष्कर्म के मामलों में गहलोत सरकार चौतरफा घिरती जा रही है. सदन से सड़क तक दुष्कर्म के मामलों को लेकर सियासी पारा गर्म है. इस बीच सोमवार को जयपुर आईं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. नादौती के दौरे पर गईं आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की समय पर रिपोर्ट दर्ज हो जाती और पुलिस जांच शुरू कर देती तो शायद ये घटना नहीं होती. इस मौके पर भाजपा महिला विधायकों और ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो :आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि करौली जिले के नादौती में दलित युवती की हत्या कर कुएं में शव फेंकने के घटनाक्रम में पीड़ित परिवार की शिकायत पहले तो पुलिस ने दर्ज ही नहीं की, जिसके चलते युवती को ढूंढने में देरी हुई. 30 घंटे बाद फिर युवती का शव मिला. युवती के साथ गैंगरेप की भी आशंका है, जिसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई.
पढ़ें. हैवानियत की हद : दलित युवती का किया अपरहण, मुंह पर डाला तेजाब, फेंका कुएं में
कमजोर पैरवी के कारण बच जाते हैं आरोपी : आयोग अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने करौली पुलिस अधीक्षक से इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए आरोपियों को सख्त और जल्द सजा दिलवाने को कहा है. सरकार इसमें निर्देशित करें कि चार्जशीट मजबूत पेश हो ताकि आरोपी के बचने की सम्भावना नहीं रहे. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि कमजोर पैरवी और चार्जशीट के चलते आरोपी बच निकलते हैं. उन्होंने जोधपुर, बीकानेर सहित अन्य जिलों में हुई घटनाओं पर गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है.